शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी', क्या करेगी धमाल ?

  1. Home
  2. मनोरंजन

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी', क्या करेगी धमाल ?

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी', क्या करेगी धमाल ?

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर खूब सुर्खियों


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर खूब सुर्खियों में है। हाल ही में एक्टर ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए। वहीं, अब फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख ने बेटी सुहाना खान के साथ महाराष्ट्र के शिरडी में शिरडी साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ चादर चढ़ाते है। इस दौरान अभिनेता भक्ति में डूबे नजर आए। बता दें कि इससे पहले एक्टर माता वैष्णों देवी के दरबार में माथा टेकने गए थे।

z

शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज में बस कुछ ही दिन का समय रह गया है। फैंस को बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। किंग खान की इस फिल्म के फैंस में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि इस साल के अंत में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश होने जा रहा है। बता दें कि शाहरुख खान की इस फिल्म की टक्कर प्रभास की ‘सालार’ से होने जा रही है। दोनों ही अपने-आप में बड़ी फिल्में हैं। ऐसे में ये साल का बड़ा क्लैश माना जा रहा है। हालांकि टिकट खिड़की पर किसका जलवा रहेगा ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में क्रेज है।अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ शाहरुख खान की तीसरी फिल्म है, जो इस साल रिलीज होने जा रही है। साल के शुरू में किंग खान की ‘ पठान’ ने अपना जलवा दिखाया और इसके बाद एक्टर की फिल्म ‘जवान’ ने जमकर बॉक्स ऑफिस लूटा। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि शाहरुख खान की तीसरी
अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ क्या कमाल करेगी?