एल्विश यादव को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर अब उनके माता-पिता का चौंका देने वाला बयान आया, इस शख्स पर लगाए गंभीर आरोप जानिए मामला
एल्विश यादव का नाम इस वक्त आपको सबसे ज्यादा सुनने और पढ़ने को मिल रहा होगा। जब से नोएडा
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- एल्विश यादव का नाम इस वक्त आपको सबसे ज्यादा सुनने और पढ़ने को मिल रहा होगा। जब से नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया है तभी से वो चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं और यूट्यूबर लगातार ट्रोल हो रहे हैं। इतना ही नहीं हाल ही में ऐसी खबरें भी सामने आईं कि एल्विश यादव ने कबूल कर लिया है कि रेव पार्टी में उन्होंने सांपों का जहर मंगवाया था। इस कबूलनामे पर अब एल्विश यादव के माता-पिता ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई शॉकिंग खुलासे किए हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में राम अवतार यादव (पिता) और सुषमा यादव (मां) ने इस बात से साफ इंकार किया है कि उनका बेटा गुनहगार है। इतना ही नहीं एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने तो ये भी कहा है कि एल्विश ने अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं कबूला है कि उसका इस मामले से कुछ लेना- देना है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बेटे से जेल में मुलाकात की है। 15-20 मिनट हुई इस मुलाकात में एल्विश ने अपने पिता को कहा है कि ये सब झूठ मैं क्यों बोलूंगा। ऐसे में एल्विश यादव के पिता इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें निराधार बता रहे हैं।
इसके अलावा एल्विश यादव का सांपों के साथ जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे उनके पेरेंट्स ने शूट का हिस्सा बताया है। ये दोनों मानने को ही तैयार नहीं हैं कि उनका बेटा गलत भी हो सकता है। ऐसे में उन्होंने एक शख्स पर संगीन आरोप लगाए हैं। राम अवतार यादव ने अपने इंटरव्यू में मेनका गांधी पर संगीन इल्जाम लगाए हैं। उनका कहना है कि एल्विश के खिलाफ साजिश रची जा रही है। मेनका गांधी को लेकर राम अवतार यादव ने कहा, ‘PFA वाले, उनके हेड हैं मेनका गांधी जी। हमारे लिए तो वो आदरणीय ही हैं। अगर वो खुश हो गई हों गिरफ्तारी से तो अब रहम कर दें। एल्विश यादव के माता-पिता तो इस बात से साफ इंकार कर रहे हैं कि उनके बच्चे की कोई गलती है। यूट्यूबर के पिता ने कहा है कि एल्विश से कोई सवाल-जवाब हुए ही नहीं तो वो कुछ भी कबूल कैसे कर सकता है। एल्विश ने अपने पित्त को मुलाकात के दौरान बताया कि उसका सिर्फ मेडिकल हुआ और कोई सवाल अब तक उससे पूछे नहीं गए हैं। ऐसे में सच क्या है ये तो वक्त आने पर ही पता लग पाएगा। फिलहाल तो ये मामला काफी ज्यादा गरमाया हुआ नजर आ रहा है।