बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के तीसरे दिन दो इवेंट्स रखे गए ,जानें क्या-क्या होगा खास

  1. Home
  2. मनोरंजन

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के तीसरे दिन दो इवेंट्स रखे गए ,जानें क्या-क्या होगा खास

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के तीसरे दिन दो इवेंट्स रखे गए ,जानें क्या-क्या होगा खास

जामनगर में चल रहे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का आज तीसरा दिन है आज इस मौके पर दो इवेंट्स रखे


 पब्लिक न्यूज़ डेस्क - जामनगर में चल रहे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का आज तीसरा दिन है। आज इस मौके पर दो इवेंट्स रखे गए हैं, जिसमें पहली थीम टस्कर ट्रेल्स होगी। इस थीम के तहत फंक्शन में शामिल होने आए मेहमानों के लिए दोपहर में शानदार लंच का इंतजाम किया गया है। प्रोग्राम में इतनी लजीज डिशेज होंगी कि एक के बाद दूसरे का नंबर ही नहीं आएगा। दरअसल, मेहमानों के लिए मेन्यू में बेशुमार ऑप्‍शन रखे गए हैं। यह मोमेंट किसी शहंशाही दावत से कम नहीं होने वाला है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर शहर को ‘स्वाद की राजधानी’ कहा है, उसके बाद से ही यहां के स्वाद की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए अंबानी फैमिली ने मेहमानों के लंच के लिए इंदौर के लजीज व्यंजनों को मेन्यू में शामिल किया है। फंक्शन में आए मेहमानों को इंटरनेशनल व्यंजनों के साथ ही इंदौर के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा। वहीं शाम के समय दूसरा इवेंट रखा गया है, जिसकी थीम हस्ताक्षर होगी। इस थीम के लिए ड्रेस कोड हेरिटेज इंडियन रखी गई है। वहीं रात को डांस और गानों की शानदार परफॉर्मेंस होगी। इसके लिए काफी खास इंतजाम किए गए हैं। अंबानी फैमिली इवेंट में शामिल होने आए मेहमानों की खातिरदारी करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।

x

गौरतलब है कि अंबानी के शाही फंक्शन का दूसरा दिन काफी शानदार रहा था। इस दौरान नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने शानदार स्टेज परफॉर्मेंस देकर लोगों का दिल जीत लिया। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के गानों पर सेलेब्स ने जमकर ठुमके लगाए। वहीं खान तिकड़ी भी पीछे नहीं रही। सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ पर जबरदस्त डांस किया। वहीं दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर, करिश्मा कपूर समेत कई सेलेब्स ने अपने शानदार मूव्स दिखाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।