लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली, लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान को कई बार जानलेवा धमकी मिल चुकी है जानिए मामला

  1. Home
  2. मनोरंजन

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली, लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान को कई बार जानलेवा धमकी मिल चुकी है जानिए मामला

 लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली, लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान को कई बार जानलेवा धमकी मिल चुकी है जानिए मामला 

बॉलीवुड के ‘टाइगर’ यानी सलमान खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं अब जब बात ‘सुल्तान’ की जान की हो तो चर्चा और चिंता, दोनों ही लाजिमी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- बॉलीवुड के ‘टाइगर’ यानी सलमान खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं। अब जब बात ‘सुल्तान’ की जान की हो तो चर्चा और चिंता, दोनों ही लाजिमी है। जी हां, बीते दिन यानी 14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बता दें कि लॉरेंस गैंग की तरफ से कई बार सलमान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। वहीं, अब इस मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम भी सामने आया है।

हाल ही में आई रिपोर्ट और मुंबई पुलिस के सोर्स की मानें तो कहा जा रहा है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ही मुंबई स्थित सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई है। रिपोर्ट्स की मानें तो गैंगस्टर रोहित गोदारा ने विशाल राहुल नाम के शूटर से ये फायरिंग करवाई है। बता दें कि विशाल राहुल, गैंगस्टर रोहित गोदारा का खास शूटर है। सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर के खिलाफ हरियाणा और दिल्ली में पांच आपराधिक केस चल रहे हैं। गैंगस्टर रोहित गोदारा की बात करें तो वो राजस्थान के लूणकरणसर का रहने वाला है। वहीं, रोहित गोदारा का नाम मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि रोहित राजस्थान में बैठकर बिश्नोई गैंग को ऑपरेट करता है। वहीं, अब रोहित ने ही सलमान के घर पर फायरिंग भी करवाई है। हालांकि अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कहा तो ये भी जाता है कि रोहित गोदारा दुबई में रहकर लॉरेंस बिश्नोई के इशारों पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम तक पहुंचाता है, अब एक बार फिर से लॉरेंस गैंग सुर्खियों में आ गया है क्योंकि लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर फायरिंग करने की जिम्मेदारी ली है। इस घटना के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही इलाके में पुलिस भी तैनात है। हालांकि इस घटना पर सलमान बेहद शांत हैं और उनकी फैमिली उनका हाल लेने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची।