Jawan : जवान में दो या तीन नहीं, दिखेंगे पांच किरदार
शाहरुख खान की फिल्म जवान का इंतज़ार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- शाहरुख खान की फिल्म जवान का इंतज़ार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, बीते कुछ दिनों से इसके ट्रेलर का भी इंतज़ार किया जा रहा है, जवान का ट्रेलर इसी हफ्ते आने वाला है, ट्रेलर तो अभी नहीं आया है, लेकिन शाहरुख खान ने जवान फिल्म से अपने किरदार से जुड़ा बड़ा राज़ सबके सामने खोलकर रख दिया है, शाहरुख खान के लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान का एक या दो नहीं, बल्कि पांच लुक देखने को मिलेगा, उन्होंने सारे लुक की तस्वीर भी शेयर कर दी है, शाहरुख खान एक से बढ़कर एक अंदाज में नजर आ रहे हैं, किंग खान का ये अंदाज उनकी फिल्म को हिट करने के लिए काफी माना जा रहा है, इस दमदार पोस्ट के साथ शाहरुख ने शायराना अंदाज में कैप्शन भी लिखा है, एक्टर ने लिखा है कि, ये तो शुरुआत है, The Many Faces of Justice ये तीर है अभी ढाल बाक़ी है, ये अंत है अभी काल बाक़ी है ये पूछता है ख़ुद से कुछ.अभी जवाब बाक़ी है।
जवान काफी ट्रेंड कर रहा था, जिसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि जवान का ट्रेलर कभी बी रिलीज किया जा सकता है, हालांकि ट्रेलर तो नहीं आया लेकिन शाहरुख खान ने अपने फैंस को निराश भी नहीं किया, किंग खान ने फिल्म से अपने 5 लुक्स की झलक दिखाई है, फिल्म जवान में पहली बार शाहरुख खान एक साथ पांच अवतार में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म को खास बनाने के लिए मेकर्स ने अपनी हर मुमकिन कोशिश कर डाली है, फिल्म में साउथ स्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं, दोनों का फिल्म में अहम किरदार होने वाला है, इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान की लकी चार्म दीपिका पादुकोण का भी स्पेशल कैमियो दिखाया जाएगा, जिसकी एक झलक हम फिल्म के टीजर में पहले ही देख चुके हैं।