हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टीना हॉल के फैंस के लिए हैरान कर देने वाली खबर सामने, 10 साल में तीसरे से लेने वाली हैं तलाक जानिए

  1. Home
  2. मनोरंजन

हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टीना हॉल के फैंस के लिए हैरान कर देने वाली खबर सामने, 10 साल में तीसरे से लेने वाली हैं तलाक जानिए

हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टीना हॉल के फैंस के लिए हैरान कर देने वाली खबर सामने, 10 साल में तीसरे से लेने वाली हैं तलाक जानिए 

फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में हलचल पैदा करने वाली एक खबर सामने आ रही है दरअसल फ्लिप या फ्लॉप एक्ट्रेस क्रिस्टीना हॉल ने अपने


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में हलचल पैदा करने वाली एक खबर सामने आ रही है। दरअसल फ्लिप या फ्लॉप एक्ट्रेस क्रिस्टीना हॉल ने अपने सभी फैंस को बड़ा झटका दे दिया। बीते दिन एक्ट्रेस ने अपने पति जोशुआ हॉल से तलाक का अनाउंसमेंट किया। शादी के करीब तीन साल बाद फैंस के सामने ये खुलासा हुआ कि क्रिस्टीना हॉल और उनके पति अलग हो रहे हैं। दोनों के अलग होने की क्या वजह है, इस रिपोर्ट में जानिए। दोनों के तलाक लेने की वजह आपसी मतभेद बताई जा रही है। क्रिस्टीना और उनके पति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक तलाक की वजह दोनों की सोच नहीं मिलने को बताया गया है। इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है और साथ ही उनके समर्थकों को दुखी भी किया है। क्रिस्टीना ने बताया कि इस फैसले को उनके जीवन के नए अध्याय के लिए लिया गया है और ये दोनों के लिए ही इस वक्त उचित है। गौर करने वाली बात ये है कि क्रिस्टीना का ये तीसरा तलाक है, इससे पहले भी उनका दो बार तलाक हो चुका है। दिलचस्प बात ये है कि क्रिस्टीना अपने पूर्व पति के साथ भी टच में हैं। दोनों आपस में काफी अच्छे दोस्त हैं।

y

फिलहाल क्रिस्टीना अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं। वो अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहती हैं। इस फैसले को सुनाते हुए उन्होंने अपने सभी फैंस से आग्रह किया कि वो इस वक्त उन्हें समझें और उन्हें सपोर्ट करें। इस तलाक की खबर ने समय समय पर सोशल मीडिया पर भी बहस का मुद्दा बना दिया है, लेकिन क्रिस्टीना ने इसे एक प्राइवेट मामला कहा है और मामले को और गंभीरता से लेने की बात कही है।क्रिस्टीना हॉल एक फेमस हॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों और टीवी शोज में अपने अभिनय के जरिए पहचान बनाई है। 9 जुलाई 1983 को यूएस के कैलिफॉर्निया में जन्मीं क्रिस्टीना ने अपने करियर में कई टीवी शोज में काम किया। उनके लोकप्रिय शोज में ‘फ्लिप या फ्लॉप’, ‘क्रिस्टीना इन द कंट्री’ जैसे सीरीज शामिल हैं।