Harish Magon Passes Away: नहीं रहे ‘गोल माल’ एक्टर हरीश मेगन, 76 साल की उम्र में अंतिम सांस ली

  1. Home
  2. मनोरंजन

Harish Magon Passes Away: नहीं रहे ‘गोल माल’ एक्टर हरीश मेगन, 76 साल की उम्र में अंतिम सांस ली

Harish Magon Passes Away: नहीं रहे ‘गोल माल’ एक्टर हरीश मेगन, 76 साल की उम्र में अंतिम सांस ली 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हरीश मेगन का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हरीश मेगन का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर के निधन से हर कोई दुखी है। मेगन के चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है। हालांकि एक्टर की मौत किस वजह से हुई है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। हरीश मेगन अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं। वहीं, तमाम सेलेब्स भी एक्टर के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं।

CINTAA ने साझा की एक्टर के निधन की जानकारी

‘गोल माल’, ‘नमक हलाल’ और ‘इंकार’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके वेटरन एक्टर हरीश मेगन के निधन की जानकारी सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने ट्विटर पर शेयर की है। इस खबर को साझा करते हुए लिखा गया है कि- “CINTAA हरीश मैगन (जून 1988 से सदस्य) के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है।”

पवन झा ने हरीश के निधन पर शोक किया जाहिर

वहीं, फिल्म इतिहासकार पवन झा ने भी ट्विटर पर हरीश के निधन पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने 1975 की फिल्म आंधी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि- “हरीश मैगन- यादों में हिंदी सिनेमा में उन प्यारे कैमियो के लिए हमेशा याद किया जाएगा। एफटीआईआई से स्नातक, वह गुलज़ार के सहायक मेराज के करीबी दोस्त थे और इसलिए उन्हें यहां आंधी गाने में एक ब्रेक के लिए कैमरे का सामना करना पड़ा।”

हरीश मेगन की फिल्में

वहीं, हरीश मेगन की अन्य फिल्मों की बात करें तो इसमे ‘चुपके चुपके’, ‘खुशबू’, ‘इनकार’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘शहंशाह’ शामिल हैं। हरीश ने हरीश मेगन एक्टिंग इंस्टिट्यूट नाम से मुंबई के जुहू इलाके में एक्टिंग इंस्टिट्यूट चलाया था और वे रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल में इंस्ट्रक्टर भी रहे थे। एक्टर की आखिरी फिल्म 1997 में आई ‘उफ़! ये मोहब्बत’ थी।