250 करोड़ और इस हफ्ते हो सकता है 300 करोड़ का आकंड़ा पार - गदर 2

  1. Home
  2. मनोरंजन

250 करोड़ और इस हफ्ते हो सकता है 300 करोड़ का आकंड़ा पार - गदर 2

 250 करोड़ और इस हफ्ते हो सकता है 300 करोड़ का आकंड़ा पार - गदर 2

गदर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर घोड़े की रफ्तार से दौड़


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- गदर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर घोड़े की रफ्तार से दौड़ रही है। फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म अपनी रिलीज के 6 दिनों के अंदर ही 250 करोड़ के बेहद पहुंच चुकी है। वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि 7वें दिन की कमाई में फिल्म 250 करोड़ और इस हफ्ते 300 करोड़ का आकंड़ा पार कर जाएगी। इसी बीच सनी देओल हॉलीवुड पर बरसते हुए नजर आए। दरअसल, फिल्म के सक्सेस होने के बाद एक्टर कई इवेंट्स और टीवी शो में इंटरव्यू दे रहे हैं। इसी दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल वीडियो में एक्टर हॉलीवुड पर काफी नाराज होते नजर आ रहे हैं। इस इवेंट के दौरान जब एक्टर से सीन कॉपी पेस्ट और हॉलीवुड की फिल्मों को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर के चेहरे पर थोड़ा तनाव देखने को मिला और उन्होंने हॉलीवुड को जमकर कोसा।

g

हॉलीवुड वाले हमारा टैलेंट लूटकर ले गए। हम अपनी फिल्मों में उनके जैसा कुछ न कुछ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हमारे खुद के पास बहुत टेलेंट है। लोग उनकी फिल्मों के सीन चुराते हैं। मुझे भी कई बार कहा जाता है कि मैंने अपनी फिल्म के सीन को वहां से कॉपी किया है, लेकिन ये बात गलत है मैंने हमेशा अपनी फिल्मों में ओरिजनल सीन ही रखे हैं’। एकटर का आगे कहना है कि ‘मुझे लगता है कि हमारे पास कला की कमी नहीं है तो हम किसी और की कॉपी क्यों करें और जो कॉपी करते हैं उनको अक्ल नहीं है’। साथ ही एक्टर ने कहा कि ‘मैं आज आपसे ये वादा करता हूं कि मैं हमेशा ऐसी ही बेहतरीन फिल्में बनाऊंगा’। बता दें कि सनी देओल की फिल्म Gadar 2 साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है, जो उसकी कहानी को आगे ले जाता है।