Pushpa 2 से Kantara 2 को लेकर फैंस भी एक्साइटेड हैं, क्या कमाल दिखा पाएंगे दोगुना
कन्नड़ सुपरस्टार और फिल्म निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ के सीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- कन्नड़ सुपरस्टार और फिल्म निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ के सीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ का अनाउंस की है और साथ ही फिल्म का एक टीजर भी रिलीज किया है, जिसके बाद फैंस के अंदर फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। कांतारा पिछले साल 2022 में रिलीज हुई थी। महज 16 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं, अब खबर है कि फिल्म की सीक्वल पर ऋषभ शेट्टी जबरदस्त पैसा खर्च कर रहे हैं।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बजट 170-200 करोड़ का बजट बताया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं इस फिल्म की सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, जिसका बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में ये देखना है कि क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस बजट से ज्यादा कमा पाएगी या नहीं।
साउथ सुपरस्टार प्रभास की एक और मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ का नाम भी लिस्ट में शामिल है। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का टोटल बजट 400 करोड़ रुपये है। वहीं इस फिल्म का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर सीधा शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से होने वाला है।