कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी आए दिन सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बने रहते हैं, दरअसल, मुनव्वर के हाथ में ड्रिप लगी है और वो अस्पताल में भर्ती हैं जनिये
बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को लेकर बड़ी खबर आ रही है उनकी हाथ में ड्रिप लगी
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उनकी हाथ में ड्रिप लगी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अचानक से कॉमेडियन को क्या हो गया है? जाहिर है कि मुनव्वर सोशल मीडिया पर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। वो अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से फैंस काफी परेशान हो रहे हैं।
मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में कॉमेडियन के हाथ पर IV ड्रिप लगी हुई है। इस फोटो को शेयर करते हुए मुनव्वर ने लिखा, ‘नजर लग गई।’ इस फोटो के सामने आने के बाद से ही फैंस कॉमेडियन की हेल्थ को लेकर काफी परेशान हो गए हैं। साथ ही उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। मुनव्वर फारूकी की तबीयत की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर ‘Get Well Soon’ ट्रेंड होने लगा है। कॉमेडियन के फैंस लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज आप जल्दी से ठीक हो जाओ।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई आप जल्दी ही ठीक हो जाओगे। आपके लिए ढेर सारा प्यार और पॉजिटिव एनर्जी।’ इस तरह से लोग सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी के लिए जल्द ही ठीक होने को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मुनव्वर फारूकी इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस गुड न्यूज को खुद कॉमेडियन ने अपने फैंस के साथ शेयर किया था। इस वेब सीरीज के जरिए जल्द ही फैंस उन्हें एक्टिंग करते हुए देख सकेंगे।