बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बार-बार मीडिया हैडलाइंस का हिस्सा बने, सोशल मीडिया पर एल्विश को लेकर फिर से यूजर्स भड़के जानिए मामला

  1. Home
  2. मनोरंजन

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बार-बार मीडिया हैडलाइंस का हिस्सा बने, सोशल मीडिया पर एल्विश को लेकर फिर से यूजर्स भड़के जानिए मामला

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बार-बार मीडिया हैडलाइंस का हिस्सा बने, सोशल मीडिया पर एल्विश को लेकर फिर से यूजर्स भड़के जानिए मामला 

जब किसी को बहुत जल्द सब कुछ मिल जाता है, तो उसे उस चीज की अहमियत नहीं रहती। अब एक बार फिर से मशूहर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर


पब्लिक न्यूज़ डेस्क - जब किसी को बहुत जल्द सब कुछ मिल जाता है, तो उसे उस चीज की अहमियत नहीं रहती। अब एक बार फिर से मशूहर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव चर्चा में आ गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि एल्विश सुर्खियों में आए हैं। जी हां, ऐसा लग रहा है कि बार-बार मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा बने में एल्विश को मजा आ रहा है और वो कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे वो लाइमलाइट में आ जाते हैं। फेमश यूट्यूबर एल्विश पर गुरुग्राम में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एक युवक के साथ दुकान में मारपीट कर रहे हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि जब एल्विश ने ऐसा कुछ किया हो और हालिया मामले के चलते सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है #ArrestElvishYadav

y

सोशल मीडिया पर एल्विश को लेकर नेटिजंस कई तरह की बातें कर रहे हैं। लोगों के मन में सवाल है कि आखिर बार-बार एल्विश विवादों में क्यों आ जाते हैं? क्या Bigg Boss से मिला फेम इसकी वजह बन रहा है। इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि भारत को इस तरह के इंफ्लूएंसर की जरुरत नहीं है। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं एल्विश को अनफॉलो कर रहा हूं। एक अन्य ने लिखा कि अनफॉलो, अनसब्स्क्राइब कर दिया है एल्विश को हर जगह से। एक और ने कहा कि इसे अरेस्ट करो। इस तरह यूजर्स एल्विश के लिए अब कमेंट कर रहे हैं। Bigg Boss से फेम मिलने के बाद एल्विश के तेवर बदल गए हैं। लोगों का कहना है कि अगर किसी को पॉपुलैरिटी मिल जाती है, तो उसे इस तरह से किसी के साथ पेश नहीं आना चाहिए, लेकिन समय के साथ-साथ एल्विश का विवादों ने नाता बढ़ता जा रहा है और वो कभी दुकान में घुसकर किसी को मारते नजर आ रहे हैं, तो कभी उन पर जहर सप्लाई करने का आरोप लग रहा है।