सलमान खान फायरिंग केस में आरोपी अनुज थापन ने कथित तौर पर सुसाइड करने की खबर आने के बाद से उसकी मौत पर सवाल उठने शुरू हो गए जानिए

  1. Home
  2. मनोरंजन

सलमान खान फायरिंग केस में आरोपी अनुज थापन ने कथित तौर पर सुसाइड करने की खबर आने के बाद से उसकी मौत पर सवाल उठने शुरू हो गए जानिए

सलमान खान फायरिंग केस में आरोपी अनुज थापन ने कथित तौर पर सुसाइड करने की खबर आने के बाद से उसकी मौत पर सवाल उठने शुरू हो गए जानिए 

अभिनेता सलमान खान के बांद्रा वेस्ट स्थित घर के बाहर गोलियां चली थीं उस मामले में एक आरोपी अनुज थापन ने बीती दोपहर पुलिस कस्टडी में कथित तौर


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- अभिनेता सलमान खान के बांद्रा वेस्ट स्थित घर के बाहर गोलियां चली थीं। उस मामले में एक आरोपी अनुज थापन ने बीती दोपहर पुलिस कस्टडी में कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। मामले में नया मोड़ तब आ गया जब अनुज के भाई अभिषेक थापन ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उसका भाई सुसाइड नहीं कर सकता। पुलिस ने उसका कत्ल किया है। खबर यह है कि अनुज थापन की सुसाइड पर सवाल क्यों उठे। अनुज पिछले छह दिन से मुंबई क्राइम ब्रांच की कस्टडी में था। एक मई को सुबह करीब 11 बजे मुंबई पुलिस को अनुज के चादर से फांसी लेने की जानकारी मिली। तुरंत अनुज को नजदीकी जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सेंट जार्ज में रेफर कर दिया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। राज्य सीआईडी को अनुज की सुसाइड केस की जांच सौंपी गई है। पंजाब में अबोहर के गांव के सरपंच मनोज कुमार गोदारा ने भी न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में अनुज की मौत पर सवाल खड़े किए। उनका भी आरोप था कि पुलिस कस्टडी में टार्चर से मौत हुई होगी, जिसे पुलिस ने सुसाइड का रूप दिया होगा। सरपंच ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच महाराष्ट्र के बाहर की एजेंसी से करवाने की मांग की। वहीं, अभिषेक ने बताया कि ट्रक ऑपरेटर का काम करने वाला मेरा भाई अनुज सुसाइड नहीं कर सकता। आरोप इतने गंभीर नहीं थे कि वो अपनी जान ले ले।

y

अनुज के मामा ने भी इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उसने कहा कि हाई सिक्योरिटी जेल में चादर से फंदा लगाना आसान नहीं है। क्या किसी ने भी उसे यह जानलेवा कदम उठाते देखा नहीं होगा। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होगी चाहिए।गौरतलब है कि अनुज थापन को सोनू कुमार बिश्नोई के साथ पुलिस ने पंजाब से 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक, उन दोनों पर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के आरोपी सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियार सप्लाई करने का आरोप था। दोनों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। आरोप है कि दोनों लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़े थे और उसके लिए ही काम करते थे।