काफी इंतजार के बाद कमल हासन स्टारर ‘इंडियन 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज, लोग बोले- 'आउटडेटेड है कहानी' देखिये

  1. Home
  2. मनोरंजन

काफी इंतजार के बाद कमल हासन स्टारर ‘इंडियन 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज, लोग बोले- 'आउटडेटेड है कहानी' देखिये

काफी इंतजार के बाद कमल हासन स्टारर ‘इंडियन 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज, लोग बोले- 'आउटडेटेड है कहानी' देखिये 

कमल हासन की मोस्ट अवेटेड  फिल्म ‘इंडियन 2’ फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है फिल्म को लेकर काफी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- कमल हासन की मोस्ट अवेटेड  फिल्म ‘इंडियन 2’ फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म को लेकर काफी बज था. अमेरिका और भारत में पहले दिन का पहला शो शुरू होने के साथ अब फैंस ने इसका रिव्यू भी सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं कमल हासन की ये फिल्म लोगों को कैसी लगी है? काफी चर्चाओं के बाद ‘इंडियन 2’ ने आज बड़े पर्दे पर दस्तक की है. फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हुई थी जिसे देखकर लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर देगी. वहीं फिल्म के रिलीज होने के बाद अब लोगों ने इसका रिव्यू भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लग रहा है कि निर्देशक एस शंकर ‘इंडियन 2’ के मामले में अपनी छाप छोड़ने से चूक गए हैं

x

एक एक्स यूजर ने लिखा, “इंडियन 2, टैलेंटेड कमल हासन भी इस डूबते जहाज को नहीं बचा सकते. उनका किरदार उनकी पिछली भूमिकाओं के रिपीट जैसा लगता है, जिसमें उस गहराई और बारीकियों का अभाव है जिसने उन्हें एक लीजेंड बनाया है. सपोर्टिंग आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस भी उतनी अच्छा नहीं है और वे इम्प्रेस करने में फेल होते हैं एक अन्य लिखा, ''यह एक एवरेज से भी नीचे की फिल्म है इसमें कोई कहानी नहीं है, यह सिर्फ Indian3 के सेट अप जैसा है. हां इंडियन 3 का ट्रेलर रोलिंग टाइटल के बाद चलाया गया और इंडियन 3 काफी दिलचस्प लगता है और मुझे लगता है कि इंडियन 3 इंतजार करने लायक होगा. इंडियन 2 की बात करें तो यह आश्चर्यजनक है कि फिल्म में भ्रातायिदु की तरह कोई मजबूत कहानी नहीं है. उन्होंने फिल्म की खूबियां और खामियां भी गिनाईं इंडियन 2’ में कमल हासन के अलावा समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और प्रिया भवानी शंकर जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इंडियन 2 में अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत है और लेखक जयमोहन, काबिलन वैरामुथु और लक्ष्मी सरवनकुमार हैं. ये फिल्म लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और इसे हिंदी में हिंदुस्तानी 2 और तेलुगु में भारतीयुडु 2 के टाइटल के साथ रिलीज किया गया है