एल्विश यादव को लेकर एक शॉकिंग खबर आई है, अब एल्विश यूट्यूब की दुनिया और अपने डेली व्लॉगस को हमेशा के लिए छोड़ने वाले हैं जानिए
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव काफी समय से कंट्रोवर्सी में चल रहे हैं उनका नाम गलत वजहों से काफी उछल चुका
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव काफी समय से कंट्रोवर्सी में चल रहे हैं। उनका नाम गलत वजहों से काफी उछल चुका है। कुछ वक्त पहले ही यूट्यूबर एल्विश यादव जेल की हवा खाकर आए हैं। हालांकि, उन्होंने तुरंत ही काम पर वापसी कर ली और एक बार फिर यूट्यूब की दुनिया पर छा गए। लेकिन अब उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसके बाद उनके फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, अब एल्विश का एक व्लॉग सामने आया है जिसमें वो यूट्यूब क्विट करने की बात कर रहे हैं। अब उनका ये व्लॉग देख फैंस भी दंग रह गए हैं। बता दें, उनके व्लॉग का टाइटल की कुछ ऐसा है कि देखते ही फैंस के पसीने छूट गए हैं।एल्विश ने बीते दिन एक व्लॉग शेयर किया था उसका टाइटल था, ‘आई क्विट यूट्यूब, माई लास्ट व्लॉग।’ अब इसे देखने के बाद राव साहब के सभी फैंस का सर चकरा गया। बता दें, एल्विश के इस चैनल पर करीब 8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। ऐसे में उन 8 मिलियन लोगों को ये सोचकर ही टेंशन हो गई है कि आखिर एल्विश यूट्यूब छोड़ने की बातें क्यों कर रहे हैं और उनके इस फैसले के पीछे क्या कारण है?
उनके इस बड़े फैसले के पीछे की वजह भी उन्होंने खुद अपने व्लॉग में रिवील कर दी है। एल्विश यादव ने फैंस को बताया है कि उन्हें कुछ मेडिकल इश्यूज हैं जिसके चलते अब वो व्लॉग नहीं बना पाएंगे। लेकिन उन्होंने ये भी कंफ्यूजन दूर कर दी है कि उन्होंने ये फैसला हमेशा के लिए नहीं लिया है। बल्कि ये तो उनका शॉर्ट ब्रेक होने वाला है। दरअसल, उन्होंने अपने व्लॉग में कहा है, ‘शायद दो दिन तक व्लॉग न आए कल के बाद। तो 2 दिन मुझे मिस कर लेना। कुछ हेल्थ इश्यूज हैं। कुछ प्रोसीजर से गुजरना पड़ेगा। मेरे लिए प्रार्थना करें और ये भी प्रार्थना करें कि सब चीजें ठीक से हो जाएं।अब उनकी बातों से ये तो साफ हो गया है कि उन्हें कोई शारीरिक समस्या हो गई है लेकिन वो क्या है उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में अब एल्विश यादव के फैंस घबरा गए हैं और उन्हें लेकर अब अपनी चिंता जाता रहे हैं। बता दें, इसके बाद एल्विश ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी स्टोरी पर शेयर की है। इसमें उन्हें हॉस्पिटल की यूनिफार्म में देखा जा सकता है। इसका मतलब ये है कि उनका मेडिकल प्रोसीजर शुरू हो चुका है। वहीं, अब फैंस उनकी सही सेहत की दुआ कर रहे हैं।