महाभारत में नन्द का किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर रसिक दवे का 65 साल की आयु में निधन

  1. Home
  2. मनोरंजन

महाभारत में नन्द का किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर रसिक दवे का 65 साल की आयु में निधन

महाभारत में नन्द का किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर रसिक दवे का 65 साल की आयु में निधन


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  हिन्दी और गुजरती सीरियल्स से लोकप्रिय हुए रसिक दवे का कल बीते शुक्रवार को निधन हो गया है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम केतकी दवे के पति है. दोनों ने छोटे परदे पर काफी पहचान बनाई है. रसिक के निधन का कारण किडनी फ़ैल होना है. जी हाँ रसिक की पिछले 2 सालों से किडनी में दिक्क्त थी. उनका इलाज चल रहा था. लेकिन उनकी किडनी फ़ैल होने के कारण वो अपनी पत्नी और अपने 2 बच्चों को छोड़कर इस दुनिया से चल बसे.

रसिक ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात गुजराती फिल्म ‘पुत्र वधू’ से की थी. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ” मासूम ” से किया था. रसिक और उनकी पत्नी केतकी दोनों एक गुजरती थिएटर चलाते थे. रसिक ने अपना करियर की शुरुवात साल 1982 में की थी. रसिक के एक बेटा व एक बेटी भी है.

रसिक ने अपनी पत्नी के साथ रियलिटी शो नच बलिये में भी हिस्सा लिया था. जहा दोनों ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी.इसके अलावा रसिक ने छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शो ” महाभारत ” में भगवन कृष्ण के पिता नंद बाबा का किरदार निभाया था. शो में उन्हें बहुत ही प्यार और सम्मान मिला. रसिक की पत्नी केतकी को टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ‘और बालिका वधु’ 2 से काफी लोकप्रियता मिली.

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।