मुंबई मे जमनाबाई नरसी स्कूल के बच्चों को देख अजय देवगन हुए भावुक।

  1. Home
  2. मनोरंजन

मुंबई मे जमनाबाई नरसी स्कूल के बच्चों को देख अजय देवगन हुए भावुक।

मुंबई मे जमनाबाई नरसी स्कूल के बच्चों को देख अजय देवगन हुए भावुक।

कुदरत की नियामतों को पहचानना आसान नहीं खासतौर से जब बात बच्चों की हो


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- कुदरत को पहचानना आसान नहीं खासतौर से जब बात बच्चों की हो, ऐस ही कुछ खास बच्चों के बीच मंगलवार की सुबह सुबह पहुंचे अजय देवगन मौका था मुंबई के 54 स्कूलों के करीब हजार बच्चों के समागम का, शहर के कोने-कोने से जुटे इन दिव्यांग बच्चों का कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया जमनाबाई नरसी स्कूल। सबने मिलकर खेल खेले जीत का जश्न मनाया हारे उनको दिल से लगाया इस सब के बीच एक खास लम्हा जब अजय देवगन भी भावुक हुए। 

फिल्मी सितारों के बच्चों के लिए मशहूर स्कूल जमनबाई नरसी स्कूल के परिसर में ये अपनी तरह का 19वां आयोजन रहा। नरसी मोनजी एजूकेशनल ट्रस्ट की उर्वशी ठाकेर और जयराज ठाकेर साल 2002 से उन खास बच्चों के लिए ये आयोजन करते आ रहे हैं जिनमें से कोई देख नहीं सकता, कोई सुन नहीं सकता, किसी का शरीर कमजोर है तो कोई बौद्धिक रूप से दूसरे बच्चों से अलग पड़ गया। इन सारे बच्चों को एक साथ इकट्ठा करे और अपने स्कूल के सामान्य बच्चों के साथ उन्हें खेलने कूदने का मौका देकर इनकी हौसला अफजाई के इस प्रयास की मंगलवार के कार्यक्रम में पहुंचे अभिनेता अजय देवगन ने भी खूब तारीफ की।