शराब माफिया की 15 संपत्तियां व मुंबई में बीपीएसएल के सीएमडी की 190 करोड़ की बिल्डिंग जब्त

  1. Home
  2. बिहार

शराब माफिया की 15 संपत्तियां व मुंबई में बीपीएसएल के सीएमडी की 190 करोड़ की बिल्डिंग जब्त

शराब माफिया की 15 संपत्तियां व मुंबई में बीपीएसएल के सीएमडी की 190 करोड़ की बिल्डिंग जब्त


बिहार। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को बिहार के नवादा के अवैध शराब माफिया संजय प्रताप सिंह व उनके परिजनों की 15 अचल संपत्तियों को जब्त कर कब्जा ले लिया। नवादा में हुए विषाक्त शराब कांड में 21 लोगों की मौत हो गई थी। सिंह व परिजनों की जब्त संपत्तियों का मूल्य 1.31 करोड़ रुपये बताया गया है। उधर, मुंबई में भूषण पावर एंड स्टील लि. के पूर्व सीएमडी संजय गोयल की 190 करोड़ रुपये की बिल्डिंग जब्त की गई।

ईडी के अनुसार बिहार के नवादा में जिन 15 संपत्तियों का कब्जा लिया गया है वे संजय प्रताप सिंह, उसकी पत्नी किरण देवी और सहयोगी श्रीकुमार सिंह की है। यह कार्रवाई अवैध शराब व विषाक्त शराब पीने से 21 लोगों की मौत को लेकर उनके खिलाफ दायर एफआईआर के आधार पर की गई।


इसी तरह मुंबई में भूषण पावर एंड स्टील लि. के पूर्व सीएमडी संजय सिंघल की 190 करोड़ रुपये की इमारत जब्त की गई है। यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग के मामले में की गई। सिंघल के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी का मामला लंबित है। जब्त इमारत मुंबई के वर्ली इलाके के सीजय हाउस में स्थित है। यह अल्ट्रा मॉल के सामने है। इसकी कीमत 190.62 करोड़ रुपये बताई गई है। इसे खरीदने के लिए बीपीएसएल के फंड की हेराफेरी की गई और उसे फर्जी कंपनियों का असुरक्षित कर्ज बताया गया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।