गुरुद्वारा चार साहिबजादे में सजा धार्मिक दीवान, सांस सांस सिमरो गोबिंद.. से गुरु का बखान

  1. Home
  2. उत्तराखंड

गुरुद्वारा चार साहिबजादे में सजा धार्मिक दीवान, सांस सांस सिमरो गोबिंद.. से गुरु का बखान

गुरुद्वारा चार साहिबजादे में सजा धार्मिक दीवान, सांस सांस सिमरो गोबिंद.. से गुरु का बखान


हल्द्वानी। गुरु जोत साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह के 354वें प्रकाश पर्व पर धार्मिक आयोजनों का दौर जारी है। गुरुवार को दूसरे दिन गुरुद्वारा चार साहिबजादे पंजाबी कालोनी में धार्मिक दीवान सजा। रागी जत्थेदारों ने शबद गायन कर संगत को निहाल किया। रागी सिंह ने सांस सांस सिमरो गोबिंद और ऐसे गुर को बल बल जाइए आदि शबदों का गायन किया। पीवो पाहुल खंड धार होए जन्म सुहेला ने संगत को मंत्रमुग्ध किया। संगत ने अपने घरों को रोशनी, मालाओं से सजाया है। संगत का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की कमेटी की ओर से गुरुद्वारा चार साहिबजादे की कमेटी एवं संगत का आभार जताया।

वहीं, शुक्रवार को तीसरा कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री हरि कृष्ण साहिब रामपुर रोड में होगा। शबद गायन का दौर 18 जनवरी तक चलेगा। 20 जनवरी को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में धाॢमक दीवान सजेगा। जिसमें बाहर से आए रागी जत्थेदार गुरुवाणी, शबद गायन और विचारों से संगत को निहाल करेंगे। इस दौरान रंजीत सिंह, रविंदर पाल सिंह, जसवंत सिंह, सलूजा, अमनदीप सिंह, हरजीत सिंह, सिबल, गुरदयाल सिंह, रविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।