काला जादू कहा सिखाया जाता है, जानें सब कुछ

  1. Home
  2. धर्म

काला जादू कहा सिखाया जाता है, जानें सब कुछ

काला जादू कहा सिखाया जाता है, जानें सब कुछ

काला जादू अक्सर सामान्य लोगों के लिए बहुत ही रहस्यमय विषय होता है,


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। काला जादू अक्सर सामान्य लोगों के लिए बहुत ही रहस्यमय विषय होता है, क्योंकि उन्हें इसके बारे में पता ही नहीं होता है और सामान्य लोग हमेशा से ही  काला जादू  तथा काला जादू से संबंधित विषयों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं|

इसीलिए आपने यह भी देखा होगा कि, जब आपके गांव में कोई सामान्य मदारी या कोई जादूगर कोई जादू दिखाने के लिए आता है, तो लोग उसे देखने के लिए इकट्ठे हो जाते हैं और जब जादूगर तमाशा दिखाता है तो लोग उसके जादू और उसके तमाशे पर खुश होकर ताली बजाते हैं,साथ ही उसे अपने सामर्थ्य के अनुसार पैसा तथा अनाज भी देते हैं|

अगर आप इन जगहों पर जाकर काला जादू सीखते हैं, तो आपको काफी उच्च कोटि का काला जादू सिखाया जाएगा और काला जादू सीखने के बाद आप किसी भी असंभव से असंभव काम को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं,साथ ही लोगों को आश्चर्यचकित भी कर सकते हैं,आइए जानते हैं कि, काला जादू कहां सिखाया जाता है या फिर काला जादू किस स्थान पर सिखाया जाता है|

आपको बता दें कि, असम का कामाख्या मंदिर काले जादू और विभिन्न प्रकार की तांत्रिक सिद्धियों का तथा तांत्रिक बाबाओं का गढ़ माना जाता है, क्योंकि यहां पर काफी बड़े पैमाने पर तांत्रिक बाबा काला जादू करते हैं तथा विभिन्न प्रकार की तांत्रिक साधनाएं भी करते हैं| होली, दीपावली और नवरात्रि जैसे मौकों पर तो यहां पर काफी बड़े-बड़े अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है, जिसमें ऐसा कहा जाता है कि, विभिन्न प्रकार की बलि के साथ-साथ शराब का भोग भी दिया जाता है और कई तांत्रिक तो अपने खून का भोग भी चढ़ाते हैं| अगर आप काला जादू सीखना चाहते हैं, तो आप असम के कामाख्या मंदिर में जाकर किसी गुरु के सानिध्य में काला जादू सीख सकते हैं|

जादू के लिए बंगाल भी काफी बदनाम है,क्योंकि असम के बाद बंगाल को काले जादू का गढ़ कहा जाता है| आपने अक्सर अखबारों में देखा होगा कि वहां पर बहुत सारे बंगाली बाबाओं के पर्चे लगे होते हैं | इसी बात से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि काला जादू सीखने के लिए बंगाल आपके लिए कितना अच्छी जगह साबित हो सकती है,तो अगर आप काला जादू सीखना चाहते हैं या फिर आप काला जादू के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप बंगाल जाकर काला जादू सीख सकते हैं|आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बंगाल में ही स्थित कोलकाता शहर के नीमतला घाट में काफी बड़े पैमाने पर तंत्र विद्या की जाती है और यहां पर गुप्त तौर पर कई लोग काले जादू का अभ्यास करते हैं|ऐसा भी कहा जाता है कि इस जगह पर श्मशान घाट पर अघोरी साधु काफी देर तक रात में ठहरते हैं और यह कुछ ना कुछ गतिविधि करते रहते हैं| इसीलिए काला जादू सीखने के लिए आप इस जगह पर भी जा सकते हैं और काला जादू सीख सकते हैं|

वाराणसी को हमारे भारत देश की धार्मिक नगरी कहा जाता है और यहां पर हर साल लाखों लोग दूर-दूर से पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं|वाराणसी शहर में ही भारत का सबसे बड़ा श्मशान घाट यानी कि मणिकर्णिका घाट स्थित है और ऐसा कहा जाता है कि मणिकर्णिका घाट की राख कभी भी ठंडी नहीं पड़ती है|
वाराणसी के श्मशान घाटों पर अघोरी तांत्रिक तंत्र साधना करते हैं और उनका ऐसा मानना है कि, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर तंत्र साधना करने से देवी देवता जल्दी प्रसन्न होते हैं और वह इनकी इच्छा पूरी करते हैं|इसीलिए आप तंत्र सीखने के लिए या फिर काला जादू सीखने के लिए यहां पर जा सकते हैं और किसी गुरु के निर्देशन में काला जादू सीखने की शुरुआत कर सकते हैं|