शिव जी की पूजा के दौरान न पहनें इस रंग के कपड़े, होगा नुकसान

नई दिल्ली। पूजा-पाठ हमेशा पूरी श्रद्धा से किया जाना चाहिए लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी पूजा का पूरा फल आपको मिले तो आपको पूजा से जुड़े कुछ जरूरी नियमों का भी ध्यान रखना चाहिए। इसलिए पूजा करते समय नियमों का पालन जरूरी है। किस भगवान की पूजा में कौन से फूल होने चाहिए, दीपक किस तरह का होना चाहिए, पूजा की थाली में कौन-कौन सी सामग्री होनी चाहिए, इस तरह के नियमों के अलावा पूजा में रंगों का भी विशेष महत्व बताया गया है। वरह पुराण (Varah Puran) में भगवान विष्णु के वरह अवतार के अलावा पूजा से जुड़े कुछ जरूरी नियमों के बारे में भी बताया गया है।
शिव जी की पूजा में न पहनें काले रंग के कपड़े
सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है और अगर आप भगवान शिव की पूजा करने जा रहे हैं तो भूल से भी काले रंग के कपड़े न पहनें (Avoid Black color)। काला रंग शिव जी को बिल्कुल पसंद नहीं है। अगर आप सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो उस दिन तो काला रंग भूल से भी न पहनें। शिव पूजन के दौरान हरे रंग (Green Color) के कपड़े आप पहन सकते हैं। इसके अलावा सोमवार का दिन चंद्र ग्रह से भी संबंधित है, इसलिए इस दिन सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहनना भी बेहद शुभ माना गया है। सफेद रंग (White color) शांति, पवित्रता और सादगी को दर्शाता है। सोमवार के दिन सफेद रंग के कपड़े पहनने से भगवान शिव के साथ ही चंद्र देव की भी कृपा बनी रहती है और सभी तरह की बाधाएं भी दूर होती हैं।
किस देवता की पूजा में पहनें कौन सा रंग
- मंगलवार को हनुमान जी (Lord Hanuman) की पूजा के दौरान आप लाल, नांरगी या केसरिया रंग के कपड़े पहनकर पूजा कर सकते हैं।
- अगर आप बुधवार का व्रत या भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा कर रहे हैं तो इस दौरान हरे रंग के वस्त्र पहनकर बैठना शुभ माना जाता है। इसका कारण यह है कि भगवान गणेश को दुर्वा बेहद प्रिय है और बुधवार के दिन का स्वामी बुध ग्रह है जिसे हरा रंग पसंद है, इसलिए गणेश जी की पूजा के दौरान हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
- भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा और बृहस्पतिवार के व्रत के दौरान पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। इसके अलावा आप चाहें तो सुनहरा या नारंगी रंग भी पहन सकते हैं।
- शुक्रवार के व्रत या मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) के पूजन के दौरान लाल रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है।
- शनिवार का दिन शनिदेव (Shani dev) का दिन माना जाता है और शनिदेव को काला रंग पसंद है इसलिए शनिदेव की पूजा में काले या नीले रंग के कपड़े पहने जा सकतें। शनिदेव के अलावा किसी भी भगवान की पूजा में काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
पीला रंग होता है सबसे शुभ
भले ही अलग-अलग दिन और देवताओं की पूजा के हिसाब से अलग-अलग रंग के कपड़े बताए गए हों, लेकिन पूजा पाठ के दौरान पीले या केसरिया रंग के कपड़े पहनना ज्यादा शुभ माना जाता है। इसका कारण ये है कि पीला रंग (Yellow color), देव गुरु बृहस्पति से जुड़ा है जिन्हें आध्यात्म और धर्म का कारक ग्रह माना जाता है। साथ ही हिंदू धर्म में पीले रंग को बेहद पवित्र माना गया है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।