एकादशी पर करेंगे ये उपाय तो मां लक्ष्मी देंगी धन-वैभव का आशीर्वाद

  1. Home
  2. धर्म

एकादशी पर करेंगे ये उपाय तो मां लक्ष्मी देंगी धन-वैभव का आशीर्वाद

एकादशी पर करेंगे ये उपाय तो मां लक्ष्मी देंगी धन-वैभव का आशीर्वाद

शास्त्रों में एकादशी तिथि को भगवान विष्णु की प्रिय तिथि बताया गया है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। शास्त्रों में एकादशी तिथि को भगवान विष्णु की प्रिय तिथि बताया गया है। यदि एकादशी गुरुवार के दिन आ जाए तो उसका महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। इसी प्रकार यदि एकादशी शुक्रवार के दिन आए तो उस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किए गए उपाय तुरंत असर दिखाते हैं। यदि रविवार को आए तो सूर्य के निमित्त किए गए उपायों से राजयोग की प्राप्ति होती है।

ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार एकादशी किस वार को आ रही है, इसका भी विशेष महत्व बताया जाता है। यही कारण है कि अलग-अलग वार को आने वाली एकादशियों पर अलग-अलग ग्रहों को प्रसन्न करने के एकादशी के उपाय बताए जाते हैं। हालांकि कुछ उपाय ऐसे होते हैं जिन्हें आप कभी भी कर सकते हैं। सच्चे मन और श्रद्धा के साथ किए जाने पर ये उपाय निश्चित रूप से आपके भाग्य को बदल सकते हैं।

एकादशी पर करें ये उपाय

सिक्के का उपाय

एकादशी की सुबह एक चांदी का सिक्का भगवान विष्णु के चरणों में रख दें। दिन भर और रात भर वहीं रहने दें। अगले दिन सुबह पूजा के बाद इस सिक्के को एक लाल कपड़े में बांधकर अपने घर या व्यापार की तिजोरी में रख दें। इससे घर में लक्ष्मी आने लगेगी। यदि चांदी का सिक्का न मिल पाएं तो आप एक रुपए के सिक्का से भी इस उपाय को कर सकते हैं।

तुलसी का उपाय

एकादशी पर तुलसी के पत्तों की माला बना लेनी चाहिए। इस माला को भगवान नारायण को अर्पित करें। इस माला को अगले दिन उतार कर तुलसी के पत्तों को अलग कर लें और अपने पूजा स्थल पर रख दें। इस प्रकार उस घर में रहने वाले समस्त नेगेटिव शक्तियां घर से बाहर निकल जाएंगी।

विष्णु सहस्त्रनाम का करें पाठ

विष्णु सहस्त्रनाम भगवान श्रीहरि के 1008 नामों की नामावली है। इसका यदि एकादशी के दिन कम से कम 7, 11 या 21 बार पाठ किया जाए तो व्यक्ति के जीवन में आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं। व्यक्ति पर कितना भी बड़े से बड़ा दुख या संकट आने वाला हो, इस उपाय से पूरी तरह समाप्त हो जाता है। साथ ही उस पर भगवान विष्णु की भी कृपा होती है।