पितृ पक्ष में दिख जाएं ये 4 जीव तो समझिए पितर हैं प्रसन्न, शुरू होगा अच्छा समय

  1. Home
  2. धर्म

पितृ पक्ष में दिख जाएं ये 4 जीव तो समझिए पितर हैं प्रसन्न, शुरू होगा अच्छा समय

पितृ पक्ष में दिख जाएं ये 4 जीव तो समझिए पितर हैं प्रसन्न, शुरू होगा अच्छा समय

पितृ पक्ष हर साल भाद्रपद पूर्णिमा से लेकर आश्विन मास की अमावस्या तक चलता है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पितृ पक्ष हर साल भाद्रपद पूर्णिमा से लेकर आश्विन मास की अमावस्या तक चलता है। दृक पंचांग के अनुसार, इस साल पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू हो रहा है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष में पूर्वजों के निमित्त तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान और दानकर्म किए जाते हैं। कहा जाता है कि ऐसा करने से पितृ देव की कृपा प्राप्त होती है। वहीं पितृ पक्ष में कुछ जीवों का दिखना खास संकेत देते हैं। आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष में किन 4 जीवों का दिखना शुभ है।

कौआ

पितृ पक्ष में जो कोई अपने पूर्वजों का श्राद्ध करते हैं, वे बेसब्री से कौए की प्रतीक्षा करते हैं। कहते हैं कि कौआ जब तर्पण स्थल पर आता है तो पितरों से जुड़ा खास संकेत देता है। मान्यता है कि अगर पितरों के निमित्त निकाला भोजन कौआ खा लेता हो यह इस बात का संकेत देता है कि पितर प्रसन्न हैं। ऐसे में जब पितर प्रसन्न होते हैं तो वंश और धन की वृद्धि होती है।

गाय

सनातन परंपरा में गाय को पवित्र माना गया है। कहा जाता है कि गाय में देवी-देवताओं का वास होता है। ऐसे में पितर पक्ष में गाय को देखना खास संकेत देता है। अगर पितृ पक्ष के दौरान अगर गाय को रोटी खिलाया जाता है तो उससे पितृ देव भी तृप्त होते हैं।

कुत्ता

कहा जाता है कि पितृ पक्ष में जिस दिन पितरों के निमित्त श्राद्ध किया जाए, उस दिन कुत्ते को भी भोजन कराना चाहिए। मान्यता है कि पितृ पक्ष में ऐसा करने के पितर देव खुश होते हैं। जिससे घर-परिवार हमेशा खुशहाल रहता है। इसके अलावा मान्यता यह भी है कि पितृ पक्ष पितरों श्राद्ध तिथि पर कुत्ता का दिखना शुभ है।

चींटी

पितृ पक्ष में पितरों के निमित्त बनाए गए भोजन का कुछ अंश चींटी को जरूर खिलाना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से पितर देव भी प्रसन्न रहते हैं। दरअसल चींटियों के माध्ययम से वह भोजन पितर प्राप्त कर तृप्त हो जाते हैं। इसके साथ ही मान्यता यह भी है कि पितर पक्ष में चींटियों का दिखना खास संकेत देता है। ऐसे में इसे नजरअंदाज करने की बजाए चींटियों को भोजन प्रदान करना चाहिए।