अगर लग गई है किसी की बद्दुआ तो इन उपायों से तुरंत दूर होगा उसका असर

कहते हैं किसी की बद्दुआ नहीं लेनी चाहिए
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कहते हैं किसी की बद्दुआ नहीं लेनी चाहिए। बद्दुआ पत्थर को भी पिघला देती है। बहुत बार ऐसा होता है कि व्यक्ति जबरदस्त योग्यता, कठोर परिश्रम और लगातार प्रयासों के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाता है। उसके पीछे एक वजह जाने-अनजाने में किसी के द्वारा दी गई बद्दुआ भी हो सकती है। इस एक कारण के चलते बड़े से बड़े धनी व्यक्ति को भी दुर्भाग्यपूर्ण जीवन जीना पड़ता है।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार कई बार हम जाने-अनजाने में किसी गरीब व्यक्ति का दिल दुखा देते हैं। वे प्रत्यक्ष तौर पर हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाते लेकिन उनके दिल से निकली हाय हमारी पूरी जिंदगी को बिगाड़ देती है। ऐसा होने पर व्यक्ति के बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं, विवाह नहीं हो पाता, संतान होने में बाधा आती है, घर में कर्जा बना रहता है। ऐसे में कुछ आसान से उपाय करके आप भी बद्दुआ से बच सकते हैं।
बद्दुआ से बचने के लिए करें ये उपाय
वैसे तो शास्त्रों में कहा गया है कि सच्चे दिल से दी गई हाय का कोई उपाय नहीं है। फिर भी यदि आप बद्दुआ देने वाले व्यक्ति की सेवा अथवा सहायता करके उसका भरोसा जीत लेते हैं तो भी बद्दुआ का प्रभाव पूर्णत: समाप्त हो जाता है।
यदि ऐसा संभव न हो तो प्रतिदिन भगवान शिव मंदिर में बैठकर कम से कम एक घड़ी (24 मिनट) तक शिव-शिव का जप करें। इस उपाय से न केवल बद्दुआ का असर खत्म होगा वरन अन्य सभी कष्ट और समस्याएं भी समाप्त हो जाएंगी।
शुक्रवार की रात को सात साबुत लाल मिर्च, सात जायफल, सात फिटकरी के टुकड़े और थोड़े से काले तिल को एक कपडे़ की पोटली में बांधकर घर में रख दें। अब अगले दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान का ध्यान करें और प्रार्थना करें कि हे प्रभु, हमारे जीवन की सभी समस्याओं को दूर करो, रोग, शोक और दुख को घर से बाहर निकालो। इसके बाद इस पोटली को किसी सुनसान स्थान पर पीपल के पेड़ की जड़ में दबा दें। इससे भी तुरंत राहत मिलेगी।