चौथी पास राजा का राजमहल हिल जायेगा, मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखा पत्र

  1. Home
  2. दिल्ली

चौथी पास राजा का राजमहल हिल जायेगा, मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखा पत्र

चौथी पास राजा का राजमहल हिल जायेगा, मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखा पत्र

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से एक पत्र लिखा हैं।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से एक पत्र लिखा हैं। जिसमें उन्होंने एक कविता लिखी हैं। मनीष सिसोदिया ने पत्र के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर अपने हमले को फिर से शुरू कर दिया है। जिसमें चौथी पास राजा के राजमहल की “नींव हिलने” का हवाला दिया गया है।”

अगर, हर गरीब को मिली किताब
तो, नफरत की आंधी कौन फैलाएगा.
सबके हाथों को मिल गया काम,
तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा.
अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा.

अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ,
तो इनका whatsapp का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा.
पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को,
कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा.
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा
तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा.

अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा,
तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा.
अगर गरीब को मिली कलम की ताकत,
तो वो अपने ‘मन की बात’ सुनाएगा.
अगर पढ़ गया एक एक गरीब का बच्चा,
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा.

दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद.
पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा.
जेल भेजो या फाँसी दे दो, ये कारवां रोक नहीं पाएगा,
अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा छिन जाएगा.

— मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में चार पैराग्राफ की एक कविता को लिखा हैं। जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार, शिक्षा, महंगाई, बेरोजगारी जैसे सभी मुद्दों को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा हैं। इसी पत्र में लिखी कविता के अंतिम पैराग्राफ में लिखा हैं कि जेल भेजो या फांसी दे दो ये कारवां नही रुकेगा ।