सपा सांसद डिंपल यादव लालू प्रसाद से मिलने पहुंचीं दिल्ली, जाना हाल

सांसद डिंपल यादव लालू प्रसाद यादव से मिलने राजद नेता मीसा भारती
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। सांसद डिंपल यादव लालू प्रसाद यादव से मिलने राजद नेता मीसा भारती के दिल्ली आवास पर पहुंचीं। यहां उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। पिछले कुछ समय से लालू प्रसाद अस्वस्थ हैं।
सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से वह आराम पर हैं। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी डोनेट की थी। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी उनकी बेटी व आरजेडी सांसद मीसा भारती इन दिनों जमीन के बदले नौकरी मामले में घिरी हुईं हैं फिलहान उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है।
बता दें कि लालू प्रसाद की बेटी राजलक्ष्मी की डिंपल यादव रिश्ते में सास लगती हैं। लालू की बेटी राजलक्ष्मी और मुलायम के पौत्र तेज प्रताप की शादी 8 पूर्व 2015 में हुई थी। इसी रिश्ते को निभाने के लिए सपा सांसद डिंपल यादव लालू प्रसाद का हाल जानने मीसा भारती के दिल्ली आवास पर पहुंचीं हैं। वहीं अखिलेश यादव भी आज दिल्ली में मौजूद हैं।