राहुल गांधी ने पूरे OBC समाज का अपमान किया, उनका अहंकार बहुत बड़ा है समझ छोटी : BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

  1. Home
  2. दिल्ली

राहुल गांधी ने पूरे OBC समाज का अपमान किया, उनका अहंकार बहुत बड़ा है समझ छोटी : BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

राहुल गांधी ने पूरे OBC समाज का अपमान किया, उनका अहंकार बहुत बड़ा है  समझ छोटी : BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

मानहानि मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  मानहानि मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है। इस मामले को लेकर राजनीति जारी है। प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल, अशोक गहलोत, अखिलेश यादव सहित कई बड़े नेताओं ने इस मामले पर भाजपा सरकार को घेरा। विपक्षी दलों का आरोप है कि भाजपा उनकी आवाज को दबा रही है। वहीं, अब इस मामले पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पार्टी की तरफ से बयान जारी किया। उन्होंने राहुल गांधी के मोदी सरनेम वाले बयान पर निशाना साधते हुए OBC समाज का अपमान बताया।

इस मामले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 3 ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा कि कल सूरत कोर्ट ने राहुल को OBC समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है। परंतु राहुल व कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के चलते लगातार अपने बयान पर अड़े व निरंतर OBC समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। पूरा OBC समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल से इस अपमान का बदला लेगा।

राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे OBC समाज का अपमान किया. उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफ़ी माँगने के विकल्प को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ किया और लगातार OBC समाज की भावना को ठेस पहुँचाई।

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफ़ेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की। जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफ़ी माँगनी पड़ी थी।