चुनाव आयुक्त को लेकर CM केजरीवाल का बड़ा आरोप, SC को नहीं मानते पीएम मोदी

सोमवार को चर्चा होने के बाद राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पास हुआ
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। सोमवार को चर्चा होने के बाद राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पास हुआ। उसके बाद से आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार पर हमलावर है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मैंने पहले ही कहा था – प्रधान मंत्री जी देश के सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते। उनका संदेश साफ़ है – जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश उन्हें पसंद नहीं आएगा, वो संसद में क़ानून लाकर उसे पलट देंगे। यदि PM खुले आम सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते तो ये बेहद ख़तरनाक स्थिति है।’
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने एक निष्पक्ष कमेटी बनायी थी जो निष्पक्ष चुनाव आयुक्तों का चयन करेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटकर मोदी जी ने ऐसी कमेटी बना दी जो उनके कंट्रोल में होगी और जिस से वो अपने मन पसंद व्यक्ति को चुनाव आयुक्त बना सकेंगे। इस से चुनावों की निष्पक्षता प्रभावित होगी, एक के बाद एक निर्णयों से प्रधान मंत्री जी भारतीय जनतंत्र को कमज़ोर करते जा रहे हैं।’