नोएडा मेट्रो के हजारों यात्रियों को NMRC का तोहफा, अब कोच में उठा सकेंगे खाने का लुत्फ

  1. Home
  2. दिल्ली

नोएडा मेट्रो के हजारों यात्रियों को NMRC का तोहफा, अब कोच में उठा सकेंगे खाने का लुत्फ

नोएडा मेट्रो के हजारों यात्रियों को NMRC का तोहफा, अब कोच में उठा सकेंगे खाने का लुत्फ

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो के जरिये सफर करते हैं


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो के जरिये सफर करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है, क्योंकि जल्द ही यात्री मेट्रो कोच में बने रेस्तरां में स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। यह सुविधा कोच के भीतर ही उपलब्ध होगी, तो यात्रियों को भटकने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

डेढ़ महीने के भीतर शुरू होगा यह रेस्तरां

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच करीब 30 किलोमीटर के बीच रफ्तार भरने वाली एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) में यह रेस्तरां आगामी डेढ़ महीने के भीतर शुरू कर दिया जाएगा। यह दावा एनएमआरसी के अधिकारियों ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार, रेस्तरां के लिए सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन के पास 300 वर्गमीटर की जगह रिजर्व कर दी गई है। इसमें 200 वर्गमीटर में लैंड स्केप और 100 वर्गमीटर में रेस्तरां कोच होगा। कोच पहले ही रखा जा चुका है।

50 लोगों के खाने-पीने का होगा इंतजाम

नोएडा सेक्टर-137 में बनने वाले एक्वा लाइन मेट्रो के एक कोच (मॉक-अप मेट्रो कोच) में रेस्तरां चलाया जाएगा। यहां 50 लोगों को बैठकर खाने-पीने की सुविधा मिलेगी। NMRC ने एक निजी कंपनी को इसका लाइसेंस दिया है। कंपनी को प्रति माह के आधार पर किराया देना होगा।

एनएमआरसी का मेट्रो कोच में रेस्तरां प्रॉजेक्ट दो साल पुराना है। इसमें पहले दो बार टेंडर भी हो चुके हैं। तीसरी बार में एजेंसी का चयन हुआ है। जानकारी के मुताबिक, इस बार इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इस रेस्तरां में लोग शौकिया तौर पर खाने का लुत्फ उठा सकेंगे तो जरूरतमंद का फायदा होगा। ऐसे लोग इसका अधिक लाभ उठा सकेंगे, जो सुबह बिना नास्ता किए घरों से निकलते हैं।

यहां पर बता दें कि एक्वा लाइन मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में एनएमआरसी के अधिकारियों का मानना है कि एक तरफ लोगों को स्वच्छ और स्वादिष्ट खाना मिलेगा तो निगम की भी कमाई होगी।