खालिस्तानी नेता अमृतपाल की पत्नी किरणदीप को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका, यूके की फ्लाइट भरने को थी तालाब

  1. Home
  2. दिल्ली

खालिस्तानी नेता अमृतपाल की पत्नी किरणदीप को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका, यूके की फ्लाइट भरने को थी तालाब

खालिस्तानी नेता अमृतपाल की पत्नी किरणदीप को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका, यूके की फ्लाइट भरने को थी तालाब 

खालिस्तानी नेता और ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह पत्नी किरणदीप कौर


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। खालिस्तानी नेता और ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह पत्नी किरणदीप कौर को बुधवार को इंग्लैंड की फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। पिछले कुछ महीनों में किरणदीप कौर का देश छोड़ने का ये तीसरा प्रयास था। बताया जा रहा है कि तीन घंटे की पूछताछ के बाद किरणदीप को पंजाब के लिए वापस कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, किरणदीप दोपहर 1.25 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बर्मिंघम के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ने जा रही थी। बता दें कि किरणदीप कौर ब्रिटिश नागरिक है। किरणदीप को इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोका और बताया कि उसके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया गया है।

इससे पहले किरणदीप कौर को 20 अप्रैल को यूनाइटेड किंगडम की उड़ान में चढ़ने से रोक दिया गया था। उन्हें अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान में सवार होना था।

डिब्रुगढ़ सेंट्रल जेल के बाहर दिखी थी किरणदीप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किरणदीप कौर को कुछ दिन पहले डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में देखा गया था, जहां उसके पति अमृतपाल को रखा गया है। बता दें कि अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने हिंसा मामले गिरफ्तार किया था, तब से अमृतपाल डिब्रुगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है।