राहत की खबर: दिल्ली में गिर रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ, पिछले 24 घंटों में 17,364 मामले

  1. Home
  2. दिल्ली

राहत की खबर: दिल्ली में गिर रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ, पिछले 24 घंटों में 17,364 मामले

राहत की खबर: दिल्ली में गिर रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ, पिछले 24 घंटों में 17,364 मामले


नई दिल्ली। कोरोना संकट और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही दिल्ली के लिए थोड़ी राहत की खबर है। पिछले 24 घंटों में राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 17,364 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान शहर में 332 मरीज़ों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इतने ही वक्त में 20,160 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं।


इन नए मामलों के साथ दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 13 लाख 10 हज़ार 231 हो गए हैं।इसके अलावा मौत का कुल आंकड़ा 19,071 तक जा पहुंचा है। दिल्ली में अब तक 12 लाख 3 हज़ार 253 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।


आज दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण की दर 23.34 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 74384 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 62921 टेस्ट आरटीपीसीआर/सीबीनैट के ज़रिए हुए हैं।


कोरोना ग्राफ में मामूली गिरावट

आपको बता दें कि शुक्रवार को 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 19,085 लोग संक्रमित हुए थे और 341 मरीजों की मौत हुई थी। इतने ही समय में 19,085 मरीज ठीक भी हुए थे। इससे पहले गुरुवार को 19,133 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 335 मरीजों की मौत हो गई थी। बुधवार को कोरोना से 20,960 लोग संक्रमित हुए थे और 311 मरीजों की जान चली गई थी। वहीं मंगलवार को संक्रमण के 19,953 नये मामले सामने आए थे और 338 मरीजों की मौत हो गई थी।


शहर में सोमवार को 18043 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और सर्वाधिक 448 मरीजों की जान चली गई। रविवार को 20,394 नए मामले आए थे और 407 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे अधिक 28395 लोग संक्रमित हुए थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।