शराब के शौकीनों के लिए बैड न्यूज, जानें दिल्ली में कब-कब है ड्राई डे

अगर आप भी शराब पीने के शौकीन हैं तो अगस्त और सितंबर महीने के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अगर आप भी शराब पीने के शौकीन हैं तो अगस्त और सितंबर महीने के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई दिन ड्राई डे रहेगा। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए ड्राई डे की तारीख और दिन नोट कर लें, क्योंकि इस दिन शराब बेचने वालों पर सरकार की सख्ती रहेगी। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से अगस्त और सितंबर महीने में रहने वाले ड्राइडे को लेकर जानकारी साझा की जा चुकी है। इसके अनुसार, अगस्त और सितंबर महीने में 3 दिन राजधानी दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया गया है। इन 3 दिन दिल्ली में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।
नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
सरकार के आदेशों का उल्लंघन करते हुए अगर शराब की दुकानें खुलती मिलीं तो नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार 3 महीने बाद ड्राईडे की तारीखों की घोषणा करती है। वैसे शराब की दुकानों को ड्राई डे के मद्देनजर बंद करने का फैसला वर्ष की शुरुआत यानी जनवरी महीने में ही ले लिया जाता है। कई बार किसी समुदाय विशेष की मांग पर भी अचानक ड्राई डे घोषित करने की घोषणा सरकार की से की जाती है।
सितंबर में दो दिन तक बंद रहेंगे ठेके
आबकारी विभाग ने अरविंद केजरीवाल सरकार को जुलाई और अगस्त महीने के दौरान चार दिनों को ड्राई डे घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव दिया गया था। इस पर दिल्ली सरकार ने अपनी सहमति दे दी थी, जिनमें से मुहर्रम पर 29 जुलाई को ड्राई डे था। इसके अलावा अगले महीने 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस है, जिस दिन देशभर में ड्राई डे होगा। इसके अतिरिकत 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद है। इन तीन तारीखों को भी दिल्ली में शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगीं।
ड्राई डे पर दुकान खोली तो होगी कार्रवाई
घोषित ड्राई डे पर शराब की दुकानें खोलने पर कड़ी कार्रवाई का प्राविधान है, क्योंकि ऐसा करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। इसके अंतर्गत शराब बेचने का लाइसेंस तक खत्म किया जा सकता है। यहां पर बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में ड्राई डे धार्मिक उत्सव, त्योहार अथवा महापुरुषों की जयंती के सम्मान में रखा जाता है। इसके अलावा, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी शराबबंदी रहती है। ड्राई डेज सरकारी और राजकीय अवकाश वाले दिन भी ड्राई डे रहता है। पूरे देश में शराब पीने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।