ईडी केस मामले में सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है, हालांकि सीबीआई के मामले के चलते केजरीवाल अभी भी जेल में जानिए

सीबीआई केस में आज दिल्ली हाईकोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- सीबीआई केस में आज दिल्ली हाईकोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। इसके साथ ही जस्टिस नीना बंसल कृष्णा केजरीवाल की उस याचिका पर भी सुनवाई करेंगी, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। अरविंद केजरीवाल को ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है, लेकिन सीबीआई के मामले के चलते अभी भी वह जेल में हैं। केजरीवाल ने सीबीआई से जुड़े मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पिछली सुनवाई पर सीबीआई ने इस बात आपत्ति जताई थी, लेकिन सीएम केजरीवाल की तरफ से कहा गया था कि वो जमानत के लिए हाईकोर्ट जा सकते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट से पहले ही राहत मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंजद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए अवैध बताया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उठाए गए कानूनी सवालों को देखने के लिए मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया था। इसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देने का आदेश दिया था। अगर दिल्ली हाईकोर्ट से सीबीआई मामले में केजरीवाल को राहत मिलती है तो दिल्ली के मुख्यमंत्री के बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा। केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्य आरोपी हैं। आबकारी विभाग के कथित घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत से ही सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार कर लिया था। तिहाड़ जेल में कैद अरविंद केजरीवाल का हेल्थ अपडेट भी बीते दिनों जेल प्रशासन की ओर से जारी किया गया है। जेल से आई रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल का जेल में 8.5 किलोग्राम वजन कम हुआ है। 1 अप्रैल 2024 को जब केजरीवाल पहली बार तिहाड़ जेल आए थे तो उनका वजन 65 किलोग्राम था। 8 अप्रैल 2024 और 29 अप्रैल 2024 को उनका वजन 66 किलो था। केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए 9 अप्रैल को जेल से निकले और 2 जून को वापस आए तो उनका वजन 63.5 किलो था।