गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर कार के बोनट पर रखकर काटे चार केक, आतिशबाजी का वीडियो वायरल

  1. Home
  2. दिल्ली

गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर कार के बोनट पर रखकर काटे चार केक, आतिशबाजी का वीडियो वायरल

गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर कार के बोनट पर रखकर काटे चार केक, आतिशबाजी का वीडियो वायरल


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में अक्सर एक्सप्रेसवे और हाईवे, एलिवेटेड रोड पर लोगों के बर्थडे मनाने या स्टंट करने के वीडियो सामने आते रहते हैं। इस तरह के खतरनाक कदम उठाकर बीच रोड पर केक काटना या या कार पर स्टंट करना लोगों की जान से खेलने के बराबर होता है। यह अपनी जान जोखिम में डालने के साथ दूसरों की जिंदगी भी जोखिम में डालते हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है।

साहिबाबाद क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन मनाते युवकों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें दिख रहा है कि करीब 10-12 युवक कार सड़क पर कार खड़ी करके जन्मदिन मना रहे हैं।

कार के बोनट पर चार केक रखे हैं। बीच सड़क पर खड़े होकर युवक आतिशबाजी कर रहे हैं। केक फेंक-फेंक कर हुड़दंगई कर रहे हैं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। वीडियो साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है।

दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़

ऐसे लोग जो बीच रोड पर स्टंट या केक काटते हैं, वो इस लापरवाही में अपनी और दूसरों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। बीच रोड पर इस तरह केक काटना जानलेवा हो सकता है। सोशल मीडिया पर लोग गाजियाबाद पुलिस को ट्विटर पर टैग कर शिकायत कर रहे हैं। वह वीडियो में दिख रहे युवकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।