National news : महीने की शुरुआत में LPG के दामों में भारी गिरावट, जानें कितना घटा रेट

  1. Home
  2. दिल्ली

National news : महीने की शुरुआत में LPG के दामों में भारी गिरावट, जानें कितना घटा रेट

National news : महीने की शुरुआत में LPG के दामों में भारी गिरावट, जानें कितना घटा रेट


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। महीने के पहले दिन ही खुशखबरी मिल जाये तो पूरा महीना अच्छा जाने की उम्मीद होती हैं। सितम्बर महीने की पहली ही तारीख को एलपीजी गैस के दामों में बड़ी कमी आयी है। दूसरी तरफ तीन महीने से पेट्रोल डीजल के दामों में भी स्थिरता बनी हुयी हैं। जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। LPG गैस के दामों में 91.5 रूपए की गिरावट आयी है।

इंडियन आयल की तरफ से जारी नई कीमतों के अनुसार राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला LPG Commercial Cylinder 91.5 रुपये सस्ता हो गया हैं। आज से सिलेंडर के लिए मात्र 1885 रुपये चुकाने होंगे। जबकि पहले यह 1976.50 रुपये का था। यह लगातार पांचवीं बार हैं जब एलपीजी के दामों में कमी आई है।

अब राजधानी द‍िल्‍ली में 19 किलो के Commercial Cylinder के लिए 1976.50 की बजाय 1885 रुपये देने होंगे. इसी तरह कोलकाता में इसके लिए 2095.50 के बजाय 1995.50 रुपये, वहीं मुंबई में 1936.50 के बजाय 1844 रुपये और चेन्‍नई में 2141 के बजाय मात्र 2045 रुपये ही देने होंगे। 14.2 क‍िलो वाला गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1053 रुपये का म‍िल रहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।