Crime: गुरुग्राम में जमीन विवाद में व्यक्ति के मुंह पर फोड़ा बम, पेट में मारी गोली, मौत

  1. Home
  2. दिल्ली

Crime: गुरुग्राम में जमीन विवाद में व्यक्ति के मुंह पर फोड़ा बम, पेट में मारी गोली, मौत

Crime: गुरुग्राम में जमीन विवाद में व्यक्ति के मुंह पर फोड़ा बम, पेट में मारी गोली, मौत


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। गुरुग्राम के सोहना के गांव लाखुवास में खेत में पानी चलाने गए व्यक्ति पर तीन-चार लोगों ने जानलेवा कर दिया। आरोपियों ने व्यक्ति के मुंह पर बम फोड़ा व पेट में गोली मार दी। बम और गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। जहां व्यक्ति लहूलुहान हालत में मिला। घायल व्यक्ति को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां से घायल को दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया है। घायल की बहन की शिकायत पर सोहना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली निवासी अनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह थोड़े दिन पहले गांव लाखुवास अपने मायके में आई थी। उन्होंने बताया कि बीते रविवार रात को भाई विजेंद्र खेतों में पानी देने के लिए गया था। इसी दौरान जितेंद्र, अशोक, धीरेंद्र के साथ तीन चार लोगों ने मिलकर विजेंद्र को घेर लिया। 

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पहले तो विजेंद्र के मुंह पर देसी बम फेंक दिया। इससे वह घायल हो गया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक आरोपियों ने उसके पेट में गोली भी मार दी। बम और गोली की आवाज सुनकर अनीता अपनी परिजनों के साथ मिलकर मौके पर पहुंचे जहां पर विजेंद्र लहूलुहान हालत में मिला। 

उन्हें वहां पहुंचा देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों का कहना है कि विजेंद्र का अपने भाई के साथ जमीन का विवाद चला आ रहा है कि इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस वारदात के दो आरोपियों जितेंद्र और अशोक को मंगलवार दोपहर राजीव चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों गुरुग्राम से कहीं बाहर भागने की फिराक में है। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। सोहना के थाना प्रभारी उमेश ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिनों के कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। तीसरे फरार आरोपी धीरेंद्र की तलाश में दबिश दी जा रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।