बर्ड फ्लू अलर्ट: लाल किले के पास मृत पाए गए कौवों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बंद किए गए किले के दरवाजे

  1. Home
  2. दिल्ली

बर्ड फ्लू अलर्ट: लाल किले के पास मृत पाए गए कौवों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बंद किए गए किले के दरवाजे

बर्ड फ्लू अलर्ट: लाल किले के पास मृत पाए गए कौवों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बंद किए गए किले के दरवाजे


नई दिल्ली। एक सप्ताह पहले लाल किले के पास मृत पाए गए कौवों के नमूने सकारात्मक पाए गए हैं। बर्ड फ्लू की जांच के लिए विभाग की ओर से इन मृत कौवों के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए जालंधर और भोपाल भेजा गया था। लाल किले के पास एक सप्ताह पहले 15 कौवे मृत पाए गए थे। उनके सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लैब में भेजा गया था। उसकी रिपोर्ट अब आई है। रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद अब लाल किले को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। विभाग की ओर से ऐसे निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पशुपालन विभाग से मिले निर्देश के आधार पर लालकिला को मंगलवार से ही पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है। परिसर से मिले मृत कौए के नमूने में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते वैसे ही लालकिला 22 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक के लिए पर्यटकों के लिए बंद होना था। लेकिन अब एहतियातन 19 जनवरी से ही इसे पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। बर्ड फ्लू के चलते परिसर में सेनेटाइज का कार्य जारी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।