उप शिक्षा निदेशक के 19 पदों के लिए डीपीसी का इंतजार

  1. Home
  2. उत्तराखंड

उप शिक्षा निदेशक के 19 पदों के लिए डीपीसी का इंतजार

उप शिक्षा निदेशक के 19 पदों के लिए डीपीसी का इंतजार


देहरादून। अपर निदेशक और संयुक्त निदेशक के बाद अब उप शिक्षा निदेशक के रिक्त करीब 19 पदों पर पदोन्नति के लिए डीपीसी का इंतजार किया जा रहा है। शासन के पदोन्नति जल्द करने के निर्देशों को देखते हुए शिक्षा विभाग पात्र अधिकारियों के सेवा अभिलेख दुरुस्त करने में जुट गया है।

प्रदेश में पदोन्नति की राह की बाधाएं हटने से शिक्षाधिकारी राहत महसूस कर रहे हैं। सरकार अपर निदेशक के नौ और संयुक्त निदेशक के 11 पदों के लिए डीपीसी कर अधिकारियों को तैनाती दे चुका है। इसके बाद अब इस कड़ी में उप शिक्षा निदेशक के रिक्त पदों के लिए डीपीसी होनी है। राज्य में शिक्षा विभाग के अंतर्गत उप निदेशक के 40 पद सृजित हैं। इनमें से 19 पद रिक्त हैं। इन पदों को पदोन्नति से भरा जाना है। हालांकि यह अलग बात है कि पदोन्नति नहीं होने के बावजूद उप निदेशक के रिक्त पदों पर बतौर प्रभारी उप निदेशक शिक्षाधिकारी कार्य कर रहे हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।