लापता युवती शादी के जोड़े में प्रेमी संग पहुंची कोतवाली, पुलिस ने दोनों को मुहैया कराई सुरक्षा

  1. Home
  2. उत्तराखंड

लापता युवती शादी के जोड़े में प्रेमी संग पहुंची कोतवाली, पुलिस ने दोनों को मुहैया कराई सुरक्षा

लापता युवती शादी के जोड़े में प्रेमी संग पहुंची कोतवाली, पुलिस ने दोनों को मुहैया कराई सुरक्षा


हरिद्वार। एक माह पूर्व लापता हुई युवती मंगलवार को प्रेमी से शादी रचाकर कोतवाली पहुंची। युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी संग गई थी। अब उन दोनों ने शादी रचा ली है। हाईकोर्ट ने नव दंपती को सुरक्षा दिये जाने के आदेश पुलिस को दिये हैं। पुलिस ने दोनों को सुरक्षा मुहैया करा दी है। युवती ने अपने ही स्वजनों से खतरा बताया था।

कोतवाली रुड़की के मोहनपुरा क्षेत्र निवासी एक युवती करीब एक माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। युवती के स्वजनों ने मामले में एक युवक पर युवती को बहला फुसलाकर अपहरण किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से लापता युवती व आरोपित युवक की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को लापता युवती स्वयं ही कोतवाली पहुंच गई। युवती ने शादी का जोड़ा पहना हुआ था। युवती के साथ वह आरोपित युवक भी था। जिस पर युवती के अपहरण का आरोप था। युवती ने बताया कि वह उसका प्रेमी था। दोनों बालिग हैं। वह दोनों प्यार करते थे। स्वजन उनके इस प्यार के खिलाफ थे। इसी के चलते उन्होंने भागकर शादी कर ली है।

हाईकोर्ट से उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई थी। हाईकोर्ट ने कोतवाली रुड़की पुलिस को नव दंपती से सुरक्षा देने के आदेश दिए हैं। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि युवती अपनी मर्जी से गई थी। युवक-युवती बालिग हैं। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। हाईकोर्ट के आदेश पर दोनों को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।