सार्वजनिक छठ पूजन समिति ने त्रिवेणी घाट में सूर्य भगवान की मूर्ति की स्थापना की

  1. Home
  2. उत्तराखंड

सार्वजनिक छठ पूजन समिति ने त्रिवेणी घाट में सूर्य भगवान की मूर्ति की स्थापना की

सार्वजनिक छठ पूजन समिति ने त्रिवेणी घाट में सूर्य भगवान की मूर्ति की स्थापना की


देहरादून:ऋषिकेश। सार्वजनिक छठ पूजन समिति की ओर से त्रिवेणी घाट पर गौरी गणेश पूजन, कलश स्थापना व छठी माता एवं सूर्यनारायण भगवान की मूर्ति की स्थापना कर पूजा व आरती की गई। सार्वजनिक छठ पूजन समिति के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने बताया कि छठ व्रत को करने वाले स्थानीय व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए समिति द्वारा हेल्प डेस्क की व्यवस्था पंडाल के निकट जा रही है। सायंकाल मे पतित पावनी मां गंगा की आरती तत्पश्चात भगवान सूर्यनारायण और छठी मैया की आरती शाम पांच बजे भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि आठ बजे भोजपुरी लोकगीत बिरहा मुकाबला, इसमें मुख्य कलाकार छोटे लाल बनारसी (महुआ चैनल वाराणसी) सोनू सरगम (महुआ चैनल जौनपुर )के बीच होगा जो संपूर्ण रात्रि तक चलेगा।

विधि विधान से पूजा अर्चना कराने वालों में पंडित जगमोहन मिश्रा व अन्य शामिल हुए।

पूजा के इस अवसर पर समिति के संरक्षक आशुतोष शर्मा, महामंत्री परमेश्वर राजभर, कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष वीर बहादुर राजभर, आदेश शर्मा, सतवीर पाल, जयप्रकाश नारायण, ऋषि जयसवाल, चंद्रेश्वर यादव, जतिन स्वरूप भटनागर, सुभाष बैरागी, राजू गुप्ता,सोनू गुप्त आदि शामिल थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।