देहरादून: शंटिंग लाइन के विरोध में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

  1. Home
  2. उत्तराखंड

देहरादून: शंटिंग लाइन के विरोध में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

देहरादून: शंटिंग लाइन के विरोध में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन


देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्त्‍ताओं ने सिंगल मंडी में बन रही रेलवे की शंटिंग लाइन के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे प्रशासन पर शंटिंग लाइन की आड़ में अतिक्रमण करने का आरोप भी लगाया।

बुधवार को आप कार्यकर्त्‍ता और स्थानीय लोग सिंगल मंडी स्थित निर्माणाधीन शंटिंग लाइन के पास एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार, स्थानीय प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। चौहान ने कहा कि सिंगल मंडी क्षेत्र में शंटिंग लाइन बनाई जा रही है। जिसमें मानकों को पूरी तरह ताक पर रखा गया है।

कहा कि 1938 के नक्शे के मुताबिक रेलवे की जमीन सिंगल मंडी की तरफ 40 फीट है, लेकिन अब रेलवे 60 फीट तक अपनी जमीन बता कर इस पर निर्माण करवा रहा है। जिससे स्थानीय निवासियों का रास्ता महज 12 फीट ही रह गया है। जबकि इस रास्ते से कई बस्तियों का रास्ता जाता है। कहा कि डेढ़ साल पहले स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया था। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच सौंपी थी, लेकिन आज तक जांच पूरी नहीं हुई। उन्‍होंने कहा कि अगर सिंगल मंडी में रेलवे ने अतिक्रमण किया तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान राजेश कश्यप, सीमा रावत, सुनील रावत आदि शामिल रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।