विकासखंड मुख्यालय पर लगेगा कोविड हेल्प डेस्क

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलिया

विकासखंड मुख्यालय पर लगेगा कोविड हेल्प डेस्क

विकासखंड मुख्यालय पर लगेगा कोविड हेल्प डेस्क


संवाददाता संजय कुमार तिवारी 

बलिया। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विकास खंडों के ग्राम प्रधान के मतदान केंद्र/स्थलों पर सदस्य ग्राम पंचायत/प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त पद/वार्ड पर मतदान 20 दिसंबर को पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक एवं मतगणना 21 दिसंबर को पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक विकास खंड मुख्यालय पर संपन्न कराया जाएगा। विकास खंड मुख्यालय पर कोविड हेल्थ डेस्क लगाया जाएगा।

जिसमें विकास खण्ड नगरा के प्रधान पद के ग्राम पंचायत मंसूरिया के वार्ड नंबर- 1, 2, 3, 4, 5, चिलकहर में सदस्य ग्राम पंचायत बलेसरा के वार्ड नम्बर- 3, 4, 7, 8, 9, 10, हनुमानगंज में सदस्य ग्राम पंचायत गंगहरा के वार्ड नंबर- 3, 5, 6, 9, होगा। साथ ही आयोग के निर्देशानुसार मतदान/मतगणना केंद्र/स्थल पर मतदाताओं का स्कैनिंग एवं सेनिटाइजेन हेतु बनाए गए हेल्थ डेस्क पर कम से कम एक चिकित्सक, दो कार्मिक जैसे बीएच डब्लू, आशा एवं एएनएम तथा वार्ड व्याय आदि की तैनाती प्रातः 07 बजे तक कराना सुनिश्चित करें, विकास खंडवार नियुक्त चिकित्सक का नाम एवं पदनाम मोबाइल नंबर 18 दिसंबर तक अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 17 विकास खण्डों में 200 कृषकों को एलईडी के माध्यम से प्रतिभाग किया गया ।  मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा कृषकों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती को अपनाने के टिप्स बताये

आत्म निर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत किसानों की आय दो गुनी करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव आन नेचुरल फार्मिंग कार्यक्रम आनन्द गुजरात की लाइव स्ट्रीमिंग को- कृषकों, कृषि विशेषज्ञों को दिखाने हेतु जनपद के सभी 17 विकास खण्डों के कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी महोदया के दिशा निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम को दिखाने एल.ई.डी. टीवी के माध्यम से प्रत्येक विकास खण्ड में 150 से 200 कृषकों को प्रतिभाग कराया गया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा गौ आधारित प्राकृतिक खेती को अपनाने हेतु कृषकों से अपील की गयी उनके द्वारा अवगत कराया गया कि स्वच्छ पर्यावरण के साथ-साथ उत्तम स्वास्थ्य एवं कृषि लागत में कमी लाने हेतु गौ आधारित जैविक खेती एक महत्वपूर्ण विकल्प है, इसे अपनाने कृषि विकास के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी सुनिश्चित हो सकेगा। विकास खण्ड हनुमानगंज में आयोजित कार्यक्रम में श्री जय प्रकाश साहू जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री संतोष पाण्डेय प्रगतिशील कृषक श्री कमलेश सिंह, श्री अवधेश यादव, श्री संजय गिरी मिडिया प्रभारी किसान मोर्चा, श्री जय प्रकाश कुशवाहा, श्री अजीत शुक्ला, उपस्थित रहें। उप कृषि निदेशक श्री इन्द्राज, श्री अशोक कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी (कृषि), हनुमानगंज, श्री अरविन्द कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) एवं बड़ी संख्या में विकास खण्ड-हनुमानगंज के कृषकगण उपस्थित रहें।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।