मकर संक्राति के दिन गोरखनाथ मंदिर में पहली खिचड़ी चढ़ाएंगे सीएम योगी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर

मकर संक्राति के दिन गोरखनाथ मंदिर में पहली खिचड़ी चढ़ाएंगे सीएम योगी

मकर संक्राति के दिन गोरखनाथ मंदिर में पहली खिचड़ी चढ़ाएंगे सीएम योगी


गोरखपुर। गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर,इसे नाथ पीठ (गोरक्षपीठ) का मुख्यालय भी माना जाता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पीठ के पीठाधीश्वर हैं।

मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के दिन से महीने भर तक चलने वाला खिचड़ी मेला यहां का प्रमुख आयोजन है। उत्तर भारत के बड़े धार्मिक आयोजनों में एक माना जाता है। इस दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल और अन्य जगहों से लाखों लोग गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने वहां जाते हैं।

पीठाधीश्वर होने के नाते पहली खिचड़ी योगी आदित्यनाथ चढ़ाते हैं। इसके बाद नेपाल नरेश की ओर से भेजी गई खिचड़ी चढ़ती हैं।इसके बाद बारी आम लोगों की आती है। फिर गुरु गोरखनाथ के जयकारे के बीच खिचड़ी की बरसात ही हो जाती है। बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की यह परंपरा सदियों पुरानी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।