इस दिवाली चीन को होगा 50 हजार करोड़ का नुकसान, कैट ने जताई आशंका

  1. Home
  2. आपकी खबर

इस दिवाली चीन को होगा 50 हजार करोड़ का नुकसान, कैट ने जताई आशंका

इस दिवाली चीन को होगा 50 हजार करोड़ का नुकसान, कैट ने जताई आशंका


नई दिल्ली: व्यापारियों के संगठन कैट ने शुक्रवार को कहा कि उसके बहिष्कार के आह्वान से इस दिवाली के दौरान चीनी निर्यातकों को 50,000 करोड़ रुपये मूल्य का कारोबार नुकसान होने का अनुमान है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) को साथ ही यह उम्मीद है कि दिवाली त्योहार की बिक्री अवधि के दौरान उपभोक्ता लगभग दो लाख करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं। 

कैट ने कहा, "पिछले साल की तरह, इस साल भी संगठन ने 'चीनी सामानों के बहिष्कार' का आह्वान किया है और यह निश्चित है कि भारतीय व्यापारियों द्वारा चीनी सामानों के आयात को रोकने से चीन को लगभग 50,000 करोड़ रुपये का व्यापार नुकसान होगा।" 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।