छत्तीसगढ़ में बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, इनको मिला टिकट

  1. Home
  2. छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, इनको मिला टिकट

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, इनको मिला टिकट

छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। इन 4 उम्मीदवारों की सूची के साथ ही बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने सबसे पहले 64 उम्मीदवारों की पहली सूची निकाली थी।

इसके बाद बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी की। दूसरी सूची में 21 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया। हालांकि तीसरी सूची में बीजेपी ने एक ही नाम जारी किया था और अब बीजेपी ने बाकी बची हुई सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित दिये हैं।

किसे कहां से मिला टिकट?

बीजेपी ने चौथी लिस्ट में जिन चार उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है, उनके नाम और विधानसभा क्षेत्र इस प्रकार हैं

अंबिकापुर – राजेश अग्रवाल

बेलतरा – सुशांत शुक्ला

कसडोल – धनीराम धीवर

बेमेतरा – दीपेश साहू

छत्तीसगढ़ में कब है मतदान?

90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है। प्रदेश में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर होगा। इस दिन राज्य में 20 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। वहीं बाकी सीटों पर 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। 

सभी राज्यों में हुए मतदान की गिनती 3 दिसंबर को होगी।