हमारा मिशन
पब्लिक की आवाज को उठाने के लिये पब्लिक न्यूज टीवी मीडिया का एक आन्दोलन है। यह हर उस आम आदमी का आन्दोलन है जिसकी आवाज मीडिया नही उठाता रहा है। चाहे वह किसान-मजदूर-बेरोजगार हो बिजनेसमैन हो या फिर नौकरीपेशा। आप इस आन्दोलन का हिस्सा बनकर पब्लिक न्यूज के साथ जुड़िये। पब्लिक न्यूज आपकी आवाज बनेगा। पी एन मीडिया ब्राडकास्ट आपके साथ मिलकर ला रहा है पब्लिक न्यूज डिजीटल मीडिया, वेब टीवी 24x7, डिजीटल न्यूज पेपर, ‘पब्लिक’ ओटीटी प्लेटफार्म व नेशनल न्यूज चैनल के साथ दो रीजनल न्यूज चैनल व एक मनोरंजन चैनल। आप हमारे साथ आइये आपकी आवाज हम उठाएँगे।
पब्लिक न्यूज मीडिया के सभी आयाम आपके सदस्यता शुल्क से मिली धनराशि से ही संचालित और विस्तारित होंगे इस वजह से स्वतन्त्र मीडिया के इस अभियान में आपका योगदान बेहद सराहनीय है। चूँकि पब्लिक न्यूज आपका अपना खुद का है इसलिये इसको आगे बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने का जिम्मा भी आपका ही है। पब्लिक न्यूज की टीम तो मात्र केयर टेकर भर है जो आपकी सोच के मुताबिक कार्य कर रही है। आपसे अनुरोध है कि आप डिजीटल मीडिया व “पब्लिक” ओटीटी के साथ आने वाले सेटेलाइट चैनल को रोज कम से कम एक घंटा समय जरुर दे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर व इन्स्टाग्राम पर भी पब्लिक न्यूज के साथ जुड़े। अब समय आ गया है कि आप खुद खड़ा कीजिये अपना स्वतंत्र मीडिया “पब्लिक न्यूज”। बनिये पब्लिक न्यूज सहयोगी।
सदस्यता के लाभ
पब्लिक न्यूज सहयोगी को पब्लिक न्यूज टीवी पर प्रसारित/प्रकाशित प्रमुख खबर आपके whatsapp नम्बर व ईमेल पर प्रतिदिन भेजी जायेगी।
पब्लिक न्यूज की तरफ से आयोजित दो पब्लिक वेबिनार में शामिल होने का अवसर होगा जिसमे आप अपने इलाके की महत्वपूर्ण समस्या पर चर्चा कर सकेंगे। जिसकी आगे विस्तृत कवरेज की जायेगी।
पब्लिक न्यूज वेब टीवी 24x7 को कई महत्वपूर्ण डिजीटल प्लेटफार्म पर मुफ्त देख सकेंगे।
पब्लिक न्यूज डिजीटल अख़बार आपके whatsapp पर प्रतिदिन मुफ्त उपलब्ध होगा।
भविष्य में प्रस्तावित “पब्लिक” आईपीटीवी/ओटीटी प्लेटफार्म की मुफ्त सदस्यता भी मिलेगी।
पब्लिक न्यूज पर विज्ञापन देकर सीधे 30 प्रतिशत छूट पा सकते है।
पब्लिक डिस्काउंट कार्ड के जरिये अपने इलाके में कम्पनी से सम्बद्ध शाप, मेडिकल शाप, हास्पिटल ट्रीटमेंट व गाड़ी (कार/बाइक) की सर्विसिंग पर 30 प्रतिशत तक की छूट पा सकेंगे।
सदस्यों के परिवार में प्रतिभावान कलाकारों को web series में कार्य करने अवसर प्रदान किया जायेगा।
भविष्य की योजना
अप्रैल 2021 तक पब्लिक न्यूज टीवी का 24 घन्टे का लाइव डिजीटल न्यूज चैनल शुरू हो जायेगा जो देश के प्रमुख प्लेटफार्म Jio News, MX Player, Paytm Live, Airtel And Dailyhunt पर उपलब्ध होगा।
कम्पनी web series का निर्माण कर रही है जो पब्लिक न्यूज टीवी के साथ ही MX Player पर उपलब्ध होगा। पहली web series अयोध्या पर बन रही है।
कम्पनी की योजना पब्लिक चैरिटेबुल हास्पिटल व मिनी पब्लिक बाज़ार खोलने की भी है। हास्पिटल में गरीबो का इलाज मुफ्त होगा।