वर्षो से अधूरे पड़े  मन्नीजोत नाले पर छत डलवा कर माननीय राज्यमंत्री पलटू राम ने शुरू कराया पुल का निर्माण कार्य

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

वर्षो से अधूरे पड़े  मन्नीजोत नाले पर छत डलवा कर माननीय राज्यमंत्री पलटू राम ने शुरू कराया पुल का निर्माण कार्य

वर्षो से अधूरे पड़े  मन्नीजोत नाले पर छत डलवा कर माननीय राज्यमंत्री पलटू राम ने शुरू कराया पुल का निर्माण कार्य


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर

बलरामपुर सरकार द्वारा मन्नीजोत नाले पर पुल निर्माण कार्य कराया था परंतु पुल का निर्माण कार्य 15 वर्षों से अधूरा पडा हुआ था लेकिन अब 15 वर्ष पश्चात राज्य मंत्री पलटू राम ने बलुआ-बलुई से मिर्जापुर संपर्क मार्ग में मन्नीजोत नाले पर छत डलवा कर आर०सी०सी०लघु सेतु का लोकार्पण किया है जिससे क्षेत्र जनता में खुशी की लहर है |

उक्त अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता  विजय करन वर्मा, प्रधान मिर्जापुर  अंकुर सिंह,बिजय कुमार वर्मा पूर्व प्रधान  रामचन्द्र जगदीश,नरेंद्र वर्मा(पूर्व जिला पंचायत सदस्य),प्रधान भगवानपुर अनूप पाण्डेय, गोमती महाराज, मेहीलाल मास्टर साहब, शिव नंदन लाल श्रीवास्तव, पवन कुमार, नरेन्द्र कुमार वर्मा,भानू प्रताप, उपेंद्र कुमार पासवान, शिव प्रसाद यादव, अनूप कुमार श्रीवास्तव व भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।