हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

  1. Home
  2. मनोरंजन

हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित


मनोरंजन डेस्क। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की घोषणा की कि गोवा में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को इंडियन पर्सनालिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगाl गौरतलब है कि इफी 20 नवंबर से 28 नवंबर तक गोवा में होगाl अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि सिनेमा से जुड़े दो कलाकारों को 52 वें इफी पुरस्कार में सम्मानित किया जाएगाl अनुराग ठाकुर ने कहा, 'फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को गोवा में सम्मानित किया जाएगाl

अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में इस बात का खुलासा कियाl उन्होंने यह भी कहा कि दोनों का भारतीय सिनेमा में अहम योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगाl हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी की मथुरा से सांसद हैl उन्होंने पिछले 5 दशकों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया हैl उन्होंने शोले, शराफत, तुम हसीन, मैं जवान, नया जमाना, राजा जानी, सीता और गीता और बागबान जैसी फिल्मों में काम किया हैl

वहीं प्रसून जोशी इस समय सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष हैl उन्होंने हम तुम, ब्लैक, रंग दे बसंती, तारे जमीन पर और भाग मिल्खा भाग के गाने लिखे हैंl पिछले वर्ष विश्वजीत चटर्जी को यह पुरस्कार दिया गया थाl इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि इफी के इतिहास में यह पहली बार है कि 5 ओटीटी प्लेटफार्म को भाग लेने का अवसर दिया गया हैl इनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, मूवी और सोनीलिव शामिल हैl

9 दिन चलने वाला इफी फिल्म फेस्टिवल वर्चुअल और फिजिकल फॉर्म में होगाl हेमा मालिनी फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।