ओपी राजभर ने विपक्ष की बैठक का किया समर्थन, कहा- बुलाते तो हम भी जाते

  1. Home
  2. बिहार

ओपी राजभर ने विपक्ष की बैठक का किया समर्थन, कहा- बुलाते तो हम भी जाते

ओपी राजभर ने विपक्ष की बैठक का किया समर्थन, कहा- बुलाते तो हम भी जाते

बिहार की राजधानी पटना में आज 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक हो रही है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में आज 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक हो रही है।  इस बैठक में, कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, टीएमसी, पीडीपी सहित 15 दलों के नेता शामिल होंगे।  इसको लेकर नेताओं का पटना पहुंचने का सिलसिसा बीते कल से जारी है।  अब इस बैठक का समर्थन सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने किया है। 

ओपी राजभर ने विपक्ष की बैठक का समर्थन करते हुए कहा कि मुझको बैठक में नहीं बुलाया गया, अगर मुझे बैठक में बुलाया गया होता तो मैं ज़रूर जाता।  राजभर ने कहा कि वहाँ के विपक्षी दलों की UP में क्या भूमिका है ? दिल्ली का रास्ता UP से ही होकर जाता है, तो UP के नेताओं के साथ इस तरीक़े की बैठक क्यों नहीं की गई। 

ओपी राजभर ने कहा कि आने वाले समय में एक दूसरा गठबंधन तैयार होने जा रहा है। यह गठबंधन मायावती और कांग्रेस के बीच होगा। साथ ही उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के PDA फॉर्मूला पर भी जमकर निशाना साधा।