Bageshwar Dham: पटना में धीरेंद्र शास्त्री के कथास्थल पर गर्मी से बिगड़ी लोगों की तबीयत, कथा रद्द

  1. Home
  2. बिहार

Bageshwar Dham: पटना में धीरेंद्र शास्त्री के कथास्थल पर गर्मी से बिगड़ी लोगों की तबीयत, कथा रद्द

Bageshwar Dham: पटना में धीरेंद्र शास्त्री के कथास्थल पर गर्मी से बिगड़ी लोगों की तबीयत, कथा रद्द

बिहार की राजधानी पटना में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन हो रहा है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन हो रहा है। धीरेंद्र शास्त्री को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं। वहीं गर्मी के कारण सोमवार को कथास्थल पर कई लोगों की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद दिव्य दरबार का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि अगली बार बिहार आएंगे और फिर दरबार लगाएंगे।

केंद्रीय मंत्री और कई बड़े नेता पहुंचे

जानकारी के मुताबिक पटना के नौबरपुर में स्थित तरेत मठ में धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा सुना रहे हैं। उनके कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे समेत कई बड़े नेता भी पहुंचे थे। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आयोजकों की लापरवाही और सही इंतजाम न होने के कारण कथा स्थल पर अव्यवस्थाएं फैल गईं, क्योंकि इस वक्त भीषण गर्मी भी पड़ रही है।

धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से किया ऐलान

बताया गया है कि भारी भीड़ होने पर उमस बढ़ गई। ऑक्सीजन की कमी होने पर लोगों की तबीयत खराब होने लगी। इस पर कथावाचक बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कम लोग आएं, क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि उनकी कथा टीवी पर भी दिखाई जाएगी, इसलिए घरों में रहकर कथा सुनें। सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री की ओर से कहा गया है कि गर्मी को देखते हुए दिव्य दरबार नहीं लगाया जाएगा।