ओवैसी पर हमले को लेकर मोबाइल सीडीआर से खुले गहरे राज, नौ साल से हमले की फिराक में थे सचिन और शुभम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ

ओवैसी पर हमले को लेकर मोबाइल सीडीआर से खुले गहरे राज, नौ साल से हमले की फिराक में थे सचिन और शुभम

ओवैसी पर हमले को लेकर मोबाइल सीडीआर से खुले गहरे राज, नौ साल से हमले की फिराक में थे सचिन और शुभम


मेरठ। एआईएमआईएम प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने के आरोपी सचिन और शुभम पिछले नौ साल से हमले की फिराक में थे। वह पार्टी के कई पदाधिकारियों के संपर्क में थे। हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। 

हापुड़ स्थित पिलखुआ में टोल प्लाजा पर तीन दिन पहले ओवैसी पर सचिन और शुभम ने हमला किया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में ओवैसी पर गोलियां चलाते दोनों कैद हुए थे। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के मोबाइल की सीडीआर निकाली गई। दोनों लगातार सांसद ओवैसी का पीछा कर रहे थे। ओवैसी के कार्यक्रम में भी अकसर आते थे मगर हमला करने का मौका नहीं मिला था।

पुलिस का दावा कि दोनों आरोपी सन 2013 से ओवैसी का लगातार पीछा कर रहे थे। उसके मोबाइल में ओवैसी के कई करीबियों के नंबर मिले हैं। 

नेताओं के साथ आरोपियों के फोटो 
पुलिस ने बताया कि कई राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ आरोपी सचिन के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। फेसबुक पर सचिन ने नेताओं के साथ फोटो अपलोड किए हुए हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।